आज 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में सलमान खान की अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. फैसला क्‍या होगा ये तो वक्‍त बताएगा लेकिन बीते दिनों सलमान को सजा सुनाने वाली बॉम्‍बे सेशन कोर्ट में इस केस के एक बड़े राज से पर्दा हट गया. जी हां सलमान के केस में गाड़ी चलाने की जिम्‍मेदारी लेने वाले ड्राइवर अशोक को सलीम खान ने ही तैयार किया था.


सलमान को बचाने के लिए


हिट एंड केस में सलमान के ड्राइवर अशोक सिंह की कहानी भी फैसले के साथ खुल गई. कुछ दिनों पहले ही एक लंबे अंतराल के बाद इस केस में सलमान के लिए मसीहा बनकर ड्राइवर अशोक सिंह आये थे. अशोक ने इस बात को स्वीकार किया था कि घटना के समय गाड़ी सलमान नहीं बल्िक वह चला रहे थे, लेकिन बुधवार को कोर्ट में सब साफ हो गया.जानकारी के मुताबिक बॉम्बे सेशन कोर्ट से हिट एंड रन केस में मिली फैसले के कॉपी के मुताबिक ड्राइवर अशोक को सलीम खान ने तैयार किया था. सलमान के पिता सलीम खान ने ही अशोक को तैयार किया था कि वह इस घटना की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ले. जिसके बाद से ही कुछ दिनों अचानक से सलीम खान ने यह जिम्मेदारी ली थी कि गाड़ी वह चला रहा था. सलीम ने यह कदम बेटे सलमान को बचाने के लिए उठाया था, लेकिन विफल रहा.अलताफ के गाड़ी चलाने की बात

गौरतलब है कि इस मामले में अशोक सिंह से पहले एक और ड्राइवर अलताफ के गाड़ी चलाने की बात भी आ चुकी थी. बताते चलें कि सलमान से जुड़ा यह हिट एंड रन केस 28 सितंबर 2002 का है. बांद्रा में एक बेकरी के सामने फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों पर सलमान खान की टोयोटा लैंड क्रूजर कार चढ़ गई थी. इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी. साथ ही चार अन्य घायल हो गए थे. जिससे करीब 13 साल से इस मामले में सुनवाई हो रही थी. इस दौरान बीती 6 मई को कोर्ट ने फैसला सुना दिया. जिसमें दोषी सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh