साउथ कोरियन इलेक्‍ट्रानिक कंपनी सैमसंग जल्‍दी ही इंडियन मार्केट में अपना पहला 4जी फोन लाने वाली है. Galaxy S5 अब 4जी सेवा के साथ इंडियन यूजर्स के लिये उपलब्‍ध हो पायेगा.


कीमत होगी 53,500 रुपयेसैमसंग का पहला 4जी स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में उतरने की पूरी तैयार कर चुका है, जिसकी कीमत 53,500 रुपये रखी गई है. यह फोन 20 जुलाई से उपलब्ध हो पायेगा. गौरतलब है कि इससे पहले सेम लीग का आईफोन 5S पहले से ही इंडिया में उपलब्ध है. जो कि 4जी स्मार्टफान है. असीम वारसी (वाइस प्रेसीडेंट, सैमसंग इंडिया) का कहना है कि,'हम अपने 4जी वर्जन के जरिये यह एक्सपेक्ट करते हैं कि टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स इसकी इमेजिनेशन को कैच कर सकें. जो लोग सुपीरियर स्मार्टफोन की डिमांड करते हैं उनके लिये यह बेटर ऑप्शन हो सकता है.' 4जी की होगी टक्कर
सैमसंग ने अपना 3जी गैलेक्सी S5 अप्रैल में इंडियन मार्केट में लांच किया था. लेकिन अब इंडिया में 4जी के बढ़ते चलन को देखते हुये कंपनी को भी अपना 4जी वर्जन लाना पड़ रहा है. HTC One M8 और Sony Xperia Z2 पहले से ही 4जी वर्जन के साथ इंडियन मार्केट में आ चुके हैं. हालांकि सैमसंग के इस 4जी वर्जन को लांच काने की टाइंमिंग भी अच्छी है. अभी LG ने कुछ दिनों पहले 4जी वर्जन G3 लांच किया है. सैमसंग का मानना है कि वह अपने इस मॉडल को अच्छी तरह लाइमलाइट कर सकता है. एयरटेल से किया टाई-अप


सैमसंग ने एयरटेल के साथ डाटा प्लॉन के लिये टाई-अप किया है. जो सैमसंग के इस नये मॉडल को खरीदेंगे उनको उस डाटा का लाभ मिलेगा. नये एयरटेल 4जी सब्सक्राइबर दो महीने तक प्रति महीना 5जीबी का 4जी डाटा का लाभ उठा सकते हैं. सैमसंग के इस 4जी मॉडल में 2.5GHz का प्रोसेसर होगा. इसके साथ ही इसका स्नैपड्रैगन डिस्प्ले इसके फीचर्स को और एक्साइटिंग कर देगा.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari