इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस की फील्‍ड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग अब एक नई स्‍मार्टवॉच बनाने जा रही है. सैमसंग ने बुधवार को Next जेनरेशन स्‍मार्टवॉच की नई डिवाइस पेश की है.

मिलेगी 3जी कनेक्टिविटी
सैमसंग की इस स्मार्टवॉच का सबसे खास फीचर्स इसकी कनेक्टिविटी है. कंपनी ने इस Gear S स्मार्टवॉच में यूजर्स के लिये 3जी कनेक्टिविटी की फैसेलिटी दी है. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में 2 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले लगी हुई है. इसके साथ ही इसमें आपको मैसेज कनवर्जेशन की भी फैसेलिटी मिलेगी. सैमसंग ने अपनी इस डिवाइस Gear S का डिजाइन बहुत ही सुविधाजनक तरीके से किया है. कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टवॉच को आप अपनी कलाई के हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें आपको चेंजबेल स्ट्रैप की भी सुविधा दी गई है.
स्मार्टफोन से रहेगी कनेक्ट
सैमसंग की Gear S स्मार्टवॉच में आप 3जी कनेक्टिविटी के जरिये अपने स्मार्टफोन से भी जुड़े रहेंगे. जब भी आप अपने फोन से दूर होंगे, तो आपके फोन में आने वाले मैसेज और नोटिफिकेशन को यह स्मार्टवॉच डिटेक्ट कर लेगी और आपको इन मैसेजेस की इंफार्मेशन दे देगी. इसके अलावा सैमसंग ने अपनी इस स्मार्टवॉच में ऑन स्क्रीन की-बोर्ड की भी फैसेलिटी दी है. जिसके जरिये आप इनकमिंग मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते हैं. Gear S स्मार्टवॉच GPS सिस्टम के फीचर्स से लैस है. हालांकि कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टवॉच अक्टूबर की शुरूआत में ग्लोबल मार्केट में पेश हो जायेगी.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari