सैमसंग ने अपना मेटल बॉडिड स्मार्टफोन अल्फा गैलेक्सी को ऑफिशियल कर दिया. गैलेक्सी अल्फा काफी समय से डिस्कशन का टॉपिक बना हुआ था. क्या खास है इस फोन में और क्या ये आपके लिए सूटेबल है? जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

लाइट वेट है गैलेक्सी अल्फा
अल्फा अब तक का स्लिमेस्ट गैलेक्सी डिवाइस है. इसकी थिकनेस 6.7 mm है. इसका वेट सिर्फ 115 ग्राम है. इसका 4.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. गैलेक्सी अल्फा 1.8GHz का क्वैड कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम है. 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है लेकिन इसे एक्सपैंड नहीं किया जा सकता.
ओएस और कैमरा
गैलेक्सी अल्फा लेटेस्ट एंड्रॉइड किटकैट ओएस पावर्ड स्मार्टफोन है. इसके साथ ही 12 मेगापिक्सेल रियर कैमरा 2.1 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा है. इसके साथ ही यह 4k की वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है.
कनेक्टिविटी और बैट्री
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ और NFC है. 1860mAh की बैट्री है.
स्पेशल फीचर
इसमें अल्ट्रा एनर्जी सेविंग मोड और एस हेल्थ एप्लीकेशन है. इसके अलावा फिंगर प्रिंट सेंसर और प्राइवेट मोड भी है. सैमसंग के सीईओ जेके शिन ने कहा कि गैलेक्सी अल्फा कंज्यूमर की स्पेसिफिक नीड्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. गैलेक्सी अल्फा सितंबर की शुरुआत में मार्केट में आएगा. यह ब्लैक, वाइट,गोल्ड, सिल्वर और ब्लू कलर्स में अवेलेबल होगा. कंपनी ने फोन का प्राइस अभी लांच नहीं किया है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra