संजय दत्त और सलमान खान ने जम्मू कश्मीर फ्लड रिलीफ फंड में अपने अपने तरीके से डोनेट करने का डिसीजन लिया है. सलमान देंगे 50 लाख और संजय एक दिन की सेलरी.


सलमान खान और संजय दत्त की फ्रेंडशिप बॉलिवुड में फेमस है. इस दोस्ती की एक वजह शायद ये भी है कि इन दोनों की सोच एक सी है तभी तो जब कश्मीर में आयी बाढ़ से जहां सारा देश दूखी है वहीं इन दोनों ने भी अपना कंसर्न दिखाया है और अपने लेबल पर वहां के लोगों की हेल्प का डिसीजन लिया है. सलमान देंगे 50 लाख का डोनेशन


पता चला है कि सलमान खान जम्मू एण्ड कश्मीर रिलीफ फंड में करीब 50 लाख की राशि दान कर रहे हैं. ये पैसा जम्मू कश्मीर के फ्लड विक्टिम्स की जिंदगी को वापस ट्रैक पर लाने में हेल्प करेगा. वैसे भी सलमान अक्सर चैरिटी के कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं वे बींइंग हृयूमन नाम की एक एनजीओ भी रन करते है जो लोगों की हेल्प के लिए बना है. वैसे इस मामले पर कमेंट करने के लिए सलमान या उनके मैनेजर से बात नहीं हो सकी. संजय अपनी एक दिन की सेलरी देंगे

दूसरी तरफ सलमान के फ्रेंड संजय दत्त जो दिनों इललीगल ऑर्म्स रखने के चार्ज में पुणे के यरवदा जेल में सजा काट रहे हैं अपनी एक दिन की सेलरी कश्मीर के फ्लड विक्टिम्स को डोनेट करेंगे. संजय को जेल की पुरानी बुक्स की बाइंडिंग का काम मिला है और इस काम के लिए उन्हें 25 रुपए रोज मिलते थे पर अब उनकी सेलरी 15 रुपए बढ़ा दी गयी है और अब उन्हें 40 रुपए रोज मिलेंगे. संजय ने जेल अथॉरिटी से रिक्वेस्ट की है कि एक दिन की इस सेलरी को जम्मू कश्मीर रिलीफ फंड में दे दिया जाए. उन्होंने दूसरे प्रिजनर्स को भी ऐसा करने की रिक्वे्स्ट की है.  इससे पहले भी कई बॉलीवुड स्टार्स ने कश्मीर फ्लड विक्टिम्स की हेल्प की है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth