पाकिस्तान के कराची में एयरपोर्ट सुरक्षा बल एसएफ़ कैंप पर हमला किया गया है जहां सुरक्षाबलों और अज्ञात हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी जारी है.


एएसएफ़ के प्रवक्ता ने बताया है कि हमला पहलवान गोठ की तरफ़ से किया गया है जहां कैंप के कर्मचारियों के क्वॉर्टर्स मौजूद हैं.उन्होंने कहा कि एएसएफ़ सुरक्षा बल के जवान जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. ये जगह हवाई अड्डे से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर है.कुछ देर की गोलीबारी के बाद फिलहाल गोली चलने की आवाज़ नहीं आ रही है.इस बीच एएसएफ़ के अलावा पुलिस और रेंजर्स के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.सभी उड़ानें रद्दइसी इलाक़े में एएसएफ़ का रडार भी मौजूद है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि चरमपंथी उसी को निशाना बनाने के लिए आए होंगे.दूसरी तरफ़ कराची हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.नागरिक उड्डयन विभाग के प्रवक्ता आबिद क़ायम ख़ान के अनुसार अगले आदेश तक हवाई अड्डा बंद रहेगा.
कराची आने वाली उड़ानें दूसरे शहरों की तरफ़ मोड़ दी गई हैं.याद रहे कि 48 घंटों के भीतर कराची हवाई अड्डे पर दूसरा हमला है. इससे पहले रविवार रात को हमला हुआ जो 12 घंटे तक चला और उसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari