-चुनाव आयोग ने भेजी जरुरत से ज्यादा फोर्स, वोटिंग के दौरान मौजूद रहेंगी 47 कम्पनी पैरा मिलेट्री फोर्स

-हर पोलिंग सेंटर पर हाफ सेक्शन पैरामिलेट्री फोर्स रहेगी तैनात, लोकल पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी सम्पन्न करायेंगे चुनाव

VARANASI: इस बार चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने बनारस की सुरक्षा व्यवस्था पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दे दिया है। इसके तहत प्रशासन ने पूरे शहर को ख्ख् जोन और क्70 सेक्टर्स में बांटा है। आयोग के निर्देश पर पहली बार बनारस के हर पोलिंग सेंटर पर पैरामिलेट्री फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा पहली बार हर पोलिंग सेंटर को सीसी कैमरों से लैस किया गया है। कही कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पैरामिलेट्री फोर्स संग पुलिस, पीएसी, आरएएफ, आरआरएफ के जवान भी तैनात रहेंगे।

ताकि रहें सेफ

इलेक्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बाबत एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि वाराणसी में पड़ने वाले तीन संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा के क्क्फ्म् मतदान केन्द्रों (ख्भ्97 पोलिंग बूथ) की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पर्याप्त फोर्स मिल चुकी है। एसएसपी के मुताबिक आयोग के निर्देश के मुताबिक पोलिंग डे पर पोलिंग बूथ से ख्00 मीटर के दायरे में कोई वाहन खड़ा नहीं होगा। वोट देने आने वाले लोग भी किसी वाहन का प्रयोग वोट देने के लिए दो से ज्यादा बार नहीं करेंगे। बार बार एक ही वाहन से वोटर्स के बूथ पर पहुंचने पर वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि दूसरे जिलों से अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए अब तक जनपद की सीमाओं को चिन्हित कर ख्ख् प्लेसेस पर बैरियर्स और 7भ् स्थानों पर पिकेट की व्यवस्था की गई है। एसएसपी की मानें तो हर पोलिंग बूथ पर दो होमगार्ड के साथ दो पुलिस के जवानों की भी तैनाती रहेगी।

ये है फोर्स की व्यवस्था

- जिले में मौजूद हैं कुल ख्भ्97 पोलिंग बूथ

- इन पोलिंग बूथ में बनाये गए हैं कुल क्क्फ्म् पोलिंग सेंटर्स

- पूरे जिले को ख्ख् जोन और क्70 सेक्टर में बांटा गया है

- इनमे से फ्ब्फ् पोलिंग बूथ हैं अतिसंवेदनशील

- हर जोन में निगरानी के लिए ख्ख् जोनल मजिस्ट्रेट और क्70 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं

- भ्00 माइक्रो ऑब्जर्वर्स भी करेंगें निगरानी

- हर बूथ पर विकलांग और बुजुर्गो के लिए मौजूद है व्हील चेयर

- 7भ्0 व्हील चेयर है मौजूद

- एक कमरे के पोलिंग बूथ पर मौजूद रहेंगे अ‌र्द्धसैनिक बल के नौ जवान

- एक से ज्यादा कमरों के पोलिंग बूथ पर मौजूद रहेगी हाफ सेक्शन पैरामिलट्री फोर्स

- इसके अलावा चार एएसपी

- क्ख् डिप्टी एसपी

- फ्0 इंस्पेक्टर्स

- म्ख्ख् एसआईज

- 8फ्क् हेड कांस्टेबल्स

- ब्ब्म्8 कांस्टेबल्स

- भ्80ब् होमगा‌र्ड्स

- ख्ख्भ् पीआरडी जवान

- ब्0ख् चौकीदार

- दो कम्पनी दो प्लाटून पीएसी

- चार कम्पनी आरएफ

- एक कम्पनी आरआरएफ

- हर पोलिंग बूथ पर लगा है सीसी कैमरा

- क्म्ब्7 बूथ में से क्ख्भ्0 बूथ पर लग चुके हैं सीसी कैमरे

Posted By: Inextlive