- नैपकिन रेट को लेकर स्वास्थ्य व पंचायती राज विभाग में चल रही थी खींचतान

- प्रमुख सचिव ने बढ़ा दी प्रति सेनिट्री नैपकिन की कीमत, विभाग अदा करेगा ढाई रुपए

BAREILLY:

सरकारी स्कूलों में पढ़ रही लड़कियों, ग्रामीण इलाकों की महिलाओं समेत अन्य लेडीज को जल्द ही फ्री सेनंट्री नैपकिन दिए जाएंगे। ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति अवेयर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा फ्री में नैपकिन दिए जाने की योजना शुरू की गई। लेकिन रेट को लेकर स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग में खींचतान शुरु हो गई। मामला प्रदेश सरकार के पास पहुंचा तो जिला पंचायती राज प्रमुख सचिव ने नैपकिन की कीमत दो रुपया तय कर दी। कीमत तय होने से जवाहर उद्योग केंद्र पर बनाई जा रही नैपकिन अब स्वास्थ्य विभाग फ्री में बांटेगा।

'सुबह' से होगी शुरुआत

शुरुआती दौर में बनाए जा रहे नैपकिन पैकेट का नाम 'सुबह' रखा गया है। प्रति पैकेट की कीमत कीमत 15 रुपए होगी। प्रत्येक पैकेट में 6 नैपकिन होंगे। बता दें कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रही लड़कियों को नैपकिन मुहैया कराए जाने के लिए प्रदेश सरकार ने योजना चलाई। योजना के तहत बरेली में मिनी बाईपास पर जवाहर उद्योग को निर्माण कार्य सौंपा गया। पंचायती राज विभाग इसका संचालन करता है। सेनेट्री नैपकिन स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग से खरीदेगा। जिसे स्कूलों व अन्य महिलाओं को वितरित किया जाएगा। बदले में स्वास्थ्य विभाग को प्रति नैपकिन ढाई रुपए अदा करने होंगे। बनाई जा रही नैपकिन बाजार में भी कम कीमत पर जिला पंचायती राज विभाग की ओर से बेची जाएगी। जिसकी कीमत बाजार में बिकने वाली सेनेट्री नैपकिन से करीब तिहाई दाम में मिलेगी।

Posted By: Inextlive