कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. शाम 3:18 पर सेंसेक्स 155 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 27022 पर है. निफ्टी भी 56 प्वाइंट्स चढ़कर 8084 पर कारोबार कर रहा है.

गेनर और लूजर स्टॉक्स
बाजार में बिजनेस के इस दौरान सिप्ला, भारती एयरटेल, ग्रासिम, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और हीरो मोटो जैसे ब्लूचिप शेयरों में 6.4-1.8 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि सेसा स्टेरलाइट, जेएसपीएल, एचयूएल, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को और टाटा स्टील जैसे ब्लूचिप स्टॉक्स में 2-0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

बेहतर आर्थिक आंकड़ों से आई तेजी

सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को भी  26,900.30 और 8,035.00 का रिकॉर्ड लेवल छुआ था. बाजार में चल रही तेजी की वजह बेहतर आर्थिक आंकड़ों को माना जा रहा है. शुक्रवार 29 अगस्त को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा फिनैंशियल इयर के फर्स्ट क्वार्टर में देश की इकॉनॉमिक डेवलपमेंट ग्रोथ रेट 5.7 फीसदी दर्ज की गई. यह उम्मीद से बेहतर है और पिछले नौ क्वार्टर्स में सबसे ज्यादा है. सेंसेक्स सुबह 20.66 अंकों की तेजी के साथ 26,888.21 पर और निफ्टी 10.90 अंकों की तेजी के साथ 8,038.60 पर खुला.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra