अगर कोई आपसे कहे कि सेक्‍स करने से मोटापे को घटाया जा सकता है तो आप यकीन नहीं मानेंगे. लेकिन एक रिसर्च में सामने आया है कि पुरुषों का मोटापा सेक्‍स करते रहने से घट सकता है.


सेक्स करने से घटता है मोटापाBustle.com की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों का मोटापा कम करने के लिए सेक्स काफी मददगार साबित हो सकता है. रिपोर्ट कहती है कि जब भी कोई पुरुष किसी महिला को किस या हग करता है तो उसी दौरान उसके शरीर से ऑक्सीटॉसिन नाम का लव हॉर्मान निकलता है. यह हार्मोन पुरुषों का मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के कारगर साबित होता है. इसके साथ ही जब पुरुष किसी महिला के साथ सेक्स करता है तो इस लव हार्मोन के निकलने की दर काफी तेज हो जाती है. सेक्स के दौरान खर्च होती है ज्यादा कैलोरी
वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सेक्स के दौरान पुरुष महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा कैलोरी बर्न करता है. ऐसे में एग्िजिस्टिंग फैट तो कम होता ही है. इसके साथ ही जब लव हार्मोन निकलता है तो वह मेटाबॉलिज्म को बढ़ा देता है. इससे आपको भूख लगना कम हो जाती है. यही नहीं यह भूख से जुड़े हार्मोन को भी कंट्रोल करता है.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra