Rajasthan Police on Tuesday served a summon on Kolkata Knight Riders co-owner Shahrukh Khan to appear in a Jaipur court following the complaint against the actor for smoking at Jaipur`s Sawai Man Singh stadium in April.


शाहरुख खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बवाल करने पर शाहरुख की स्टेडियम में एंट्री पर पांच साल का बैन लगा दिया गया था. अब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान पब्लिकली स्मोकिंग करने पर उन्हें समन जारी किया गया. राजस्थान पुलिस ने शाहरुख खान को इस मामले में जयपुर कोर्ट में पेश होने के लिए मंगलवार को समन सर्व किया. पुलिस स्टेडियम में सिगरेट पीने के मामले को लेकर शाहरुख के मुंबई स्थित बंगले मन्नत पहुंची और उनके हाथों में कोर्ट का समन थमा दिया. इस मामले की सुनवाई 26 मई को जयपुर की एजीएम कोर्ट में होगी.  उन्हें इस दिन कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. दरअसल 8 अप्रैल को आईपीएल के मुकाबले के दौरान शाहरुख खान को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिगरेट पीते कैमरे पर देखा गया था.


9 अप्रैल को कोर्ट में एक वकील ने याचिका दाखिल कर शाहरुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.  जिस पर कोर्ट ने शाहरुख के खिलाफ समन जारी किया.  शिकायत में कहा गया कि शाहरुख को कई प्रशंसक आदर्श मानते हैं ऐसे में इस तरह से शाहरुख खान ने अपने चाहने वालों को एक गलत नसीहत दी.

ऐसे मामलों में आमतौर पर कोर्ट जुर्माना वसूल करता है लेकिन शाहरुख को लेकर तस्वीर 26 तारीख को ही साफ हो पाएगी जब वो जयपुर के कोर्ट में पेश होंगे.  गौरतलब है कि देश में सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट पीने पर पाबंदी है.

Posted By: Garima Shukla