कोर्ट ने मुंबई के शक्ति मिल महिला पत्रकार गैंगरेप केस में तीन अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई है.


देश का पहला मामलासत्र अदालत ने मुंबई के शक्ति मिल परिसर में महिला फोटो पत्रकार से गैंगरेप मामले में गुरुवार को तीन अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई है. कल अदालत ने तीनों को भारतीय दंड संहिता [आइपीसी>दो अलग-अलग युवतियों से किया गैंगरेपमहिला टेलीफोन ऑपरेटर से रेप के मामले में विजय जाधव (19), कासिम बंगाली (21) और मुहम्मद सलीम अंसारी (28) को पहले ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. गैंगरेप की इस वारदात को भी शक्ति मिल परिसर में ही अंजाम दिया गया था. पिछले महीने कोर्ट ने विजय, कासिम और सलीम के खिलाफ आइपीसी की धारा 376(ई) की अतिरिक्त धारा जोड़ी थी. गौरतलब है कि शक्ति मिल परिसर में पिछले साल कुछ दिन के अंतराल में दो अलग-अलग युवतियों से गैंगरेप किया गया था. फोटो पत्रकार के साथ 22 अगस्त, 2012 को चार युवकों ने गैंगरेप किया था. इनमें चौथा आरोपी नाबालिग है.
Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma