भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन साल 2014 के विज़डन के पाँच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में शामिल किए गए हैं.


शिखर को साल 2013 में किए गए उनके प्रदर्शन के आधार पर इस सूची में चुना गया है. विज़डन साल 1889 से हर साल सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची जारी करती है.28 वर्षीय धवन आईसीसी चैंपियन ट्राफ़ी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. उन्होंने पाँच एकदिवसीय मैचों में 90.75 के औसत से कुल 363 रन बनाए थे.उन्हें इस सीरीज़ में उनके प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' चुना गया था. शिखर ने इस सीरीज़ में दक्षिण अफ़्रीका और वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ शतक बनाए थे.शिखर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के क्रिस रोज़र्स और रियान हैरिस, इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शैरलेट एडवर्ड्स भी विज़डन सूची में शामिल हैं.
सलामी बल्लेबाज़ रोज़र, तेज़ गेदंबाज़ हैरिस और रूट को साल 2013 के एशेज़ श्रृंखला में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए विज़डन की सूची में चुना गया है. एडवर्ड को विश्व ट्वेंटी-20 में इंग्लैंड टीम के उम्दा प्रदर्शन के लिए सूची में स्थान दिया गया.अग्रणी खिलाड़ी


साल 2013 में शिखर ने 26 एकदिवसीय मैचों में 50.52 के औसत से कुल 1,162 रन बनाए थे. लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर बांग्लादेश में हुए वर्ल्ड टी-20 मैचों में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके.

विज़डन पत्रिका के संपादक साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों का चुनाव पिछले साल के उनके उम्दा प्रदर्शन के आधार पर करते हैं.किसी भी खिलाड़ी को केवल एक बार ही विज़डन में साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना जा सकता है.साल 2013 में दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टीन को विज़डन का विश्व का सबसे अग्रणी खिलाड़ी चुना गया था.यह सम्मान पाने वाले वह दूसरे दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी थे. उनसे पहले जैक कैलिस को 2007 में विज़डन सूची में स्थान मिला था.

Posted By: Subhesh Sharma