एसआईटी के सामने दो बार इन्वेस्टिगेशन के राउंड से पहले ही गुजर चुके पूर्व यूनियन मिनिस्टर शशि थरूर आज तीसरी बार फिर पेश हो सकते हैं.

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में पूर्व सेंट्रल मिनिस्टर और कांग्रेस लीडर शशि थरूर से थर्सडे को दोबारा पूछताछ हो सकती है. पुलिस कमिश्नर भीमसेन बस्सी ने वेडनेस डे को बताया कि सुनंदा के हसबेंड थरूर को समन भेजा जा चुका है. थरूर से पिछली बार आठ घंटे पूछताछ की गई थी. तब बस्सी ने कहा था कि थरूर से अधिक पूछताछ नहीं हो सकी थी. एसआइटी की मानें तो उनसे इस बार फिर घंटों पूछताछ की जाएगी. वेडनेस डे को थरूर के ड्राइवर बजरंगी व दो अन्य महिलाओं से एसआइटी ने घंटों पूछताछ की. दोनों महिलाएं कौन हैं, उनके बारे में जानकारी नहीं दी गई है. इससे पहले सुनंदा के बेटे शिव मेनन से भी लंबी पूछताछ हो चुकी है.  

हाई कोर्ट ने रिजेक्ट की पिटीशन दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच CBI से करवाने की मांग संबंधी आरटीआई को रिजेक्ट कर दिया है. अदालत ने कहा कि यह प्रचार हित याचिका लग रही है. चीफ जस्टिस जी रोहिणी व जस्टिस आरएस एंडलॉ की बेंच ने कहा कि मामले में एफआईआर फाइल हो चुकी है. एसआइटी मामले की जांच कर रही है, इस स्थिति में जांच में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth