इंटरनेट के जरिये कॉलिंग सर्विस शुरू करने वाली कंपनी Skype अब इस फैसेलिटी को बंद करने की योजना बना रही है. 10 नवंबर से Skype के जरिये लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर अब आप वॉयस कॉलिंग नहीं कर पायेंगे.

कंपनी यूजर्स को करेगी रिफंड
Skype ने एक बयान जारी करते हुये कहा कि जो लोग इंडिया में रहते हुये यहीं पर लोकल कॉल करना चाहते हैं, तो वह अब नहीं कर पायेंगे. हालांकि जो लोग इंडिया के बाहर ट्रैवलिंग कर रहे हैं, वे लोग इंडिया में लैंडलाइन और लोकल कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने उन सभी यूजर्स को रिफंड देने का वादा किया है, जो कंपनी के इस फैसले से प्रभावित हो रहे हैं. इसके साथ-साथ कंपनी ने अपने इस कदम के लिये खेद भी व्यक्त किया है.

सरकारी नियमों के विरूद्ध

आपको बताते चलें कि Skype इंटरनेट के जरिये यूजर्स को वॉयस कॉलिंग की फैसेलिटी दे रहा था, जो कि नियमों के खिलाफ है. सरकारी नियमों के मुताबिक, इंडिया में कोई भी कंपनी अपने यूजर्स को इंटरनेट बेस्ड कॉल फैसेलिटी उपलब्ध नहीं करा सकती. और अगर कोई कंपनी ऐसा करती है तो यह गैरकानूनी है. सरकार के इस कड़े नियमों को देखते अब Skype ने इस तरह का बड़ा फैसला लिया है. फिलहाल इंडिया में इस समय कई और कंपनियां वॉयस कॉलिंग करा रही है. वाइबर भी इस समय इंटरनेट बेस्ड कॉल फैसेलिटी दे रहा है. गौरतलब है कि व्हाट्सएप ने भी कुछ समय पहले अपने यूजर्स के लिये इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की प्लॉनिंग करी थी.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari