केंद्र सरकार के मुखिया यानी पीएम मोदी ने अपने सभी सांसदों को तोहफा न बांटने का आदेश दिया था. लेकिन उसी सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति इरानी दीपावली के गिफ्ट के तौर पर साडि़यां बांट रही हैं.

सूरत से मंगवाई साडि़यां
अमेठी लोक सभा सीट से भले ही मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी जीत न हासिल कर पाई हों. लेकिन उनका लगाव यहां से कम नहीं हो रहा है. पहले बरौलिया में अग्निपीड़ितों की सहायता उसके बाद अमेठी की सात हजार महिलाओं के लिए साड़ी का प्रबंध उन्होंने किया है. पहले दिन यानि रविवार को जगदीशपुर विधान सभा में पांच सौ साड़ियों का वितरण किया गया. गौरीगंज के बरौलिया में देर शाम स्मृति द्वारा भेजी गई साड़ियों का वितरण हुआ.
अमेठी से जुड़ाव बरकरार
अमेठी संसदीय क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी नेता व वर्तमान में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से लगातार जुड़ी हुई हैं. पिछले कुछ माह पहले आने के बाद अचानक खामोश हो चुकी स्मृति की ओर से राहुल के अमेठी आने के एक दिन बाद ही एक और तोहफा दीपावली से ठीक पहले भेजा गया. इस बार स्मृति ने अमेठी संसदीय क्षेत्र के पांचों विधान सभाओं में से साड़ी वितरण के लिए पांच गांवों का चयन किया गया है. जहां हर परिवार की एक- एक महिला को साड़ी दी जाएगी. पहले दिन जगदीशपुर विधानसभा व गौरीगंज विधानसभा के गांवों में साड़ियों का वितरण किया गया. बरौलिया गांव में स्मृति के पीआरओ विजय गुप्ता द्वारा लगभग डेढ़ हजार महिलाओं को साड़ियां बांटी गई.

कांग्रेसी खेमा हुआ बेचैन

स्मृति की अमेठी में बढ़ रहे इस मोह से कांग्रेसी खेमा बेचैन है. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में यूं तो एक के बाद एक कद्दावर नेताओं ने अमेठी में गांधी नेहरू परिवार को चुनौती देने की कोशिश की. लेकिन चुनाव होने के बाद किसी ने इस ओर मुंह कर के देखा तक नहीं. ऐसे में महज दो माह के भीतर तीन लाख से अधिक वोट प्राप्त करने वाली स्मृति की यह सक्रियता कांग्रेस के गढ़ में चुनौती पैदा करने वाली है. इससे पहले बरौलिया गांव में ही अग्निपीड़ितों के लिए स्मृति की ओर से राहत सामग्री भी भेजी गई थी. इस बावत बीजेपी नेता व बरौलिया प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि स्मृति जी क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्‌नशील हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari