विमानन कंपनी स्‍पाइसजेट की सैकड़ों उड़ानों के रद होने की वजह से दिल्‍ली मुंबई रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है. इन रूटों पर टिकटों की कीमत 25000 रुपये तक पहुंच गई.


स्पाइसजेट ने छका दियादेश में सस्ती एयर ट्रेवलिंग सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली कंपनी स्पाइसजेट की नकदी समस्या ने यात्रियों को खासा परेशान कर दिया है. दिल्ली-मुंबई रूट पर यात्रा करने वाले ट्रेवलर्स को स्पाइसजेट काउंटर पर अपना पैसा मांगते देखा गया. इसके साथ ही इस रूट पर टिकट का मूल्य बढ़कर 25000 पहुंच चुका है. इसके साथ ही दिल्ली-कोलकाता, और दिल्ली-हैदराबाद रूट पर इकॉनोमी क्लास में सीटें खत्म हो गईं. 87000 रुपये में बिजनेस क्लास
स्पाइसजेट की 150 उड़ानें रद होने के कारण पैदा हुई मुसीबत से बचने के लिए लोगों ने हर कीमत पर टिकट हासिल करने की कोशिश की. इससे इन शहरों के बीच बिजनेस क्लास का किराया बढ़कर 87000 रुपये तक पहुंच गया. दिल्ली बेस्ड ट्रेवल एजेंट अनिल कालसी के अनुसार, 'कई उड़ानों में सीटें ही उपलब्ध नहीं थीं. रद्द हुई फ्लाइटों के यात्री या यात्रा के आखिरी पल में टिकट की खरीदारी करने वाले लोगों को अप्रत्याशित रूप से बढ़े हुए किराये का भुगतान करना पड़ा.' इसके साथ ही यात्रा डॉट कॉम के प्रेसीडेंट शरत धाल ने कहा,' 'हवाई किरायों के आसमान छूने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. वहीं क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां करीब आ रही है, जिसमें किरायों के और बढ़ने की संभावना है.'


कैसे पैदा हुआ संकट
स्पाइसजेट की नकदी समस्या के चलते तेल कंपनियों ने बुधवार को ईधन देने से मना कर दिया था. इसके बाद पूरे दिन स्पाइसजेट की उड़ानें निरस्त रहीं. लेकिन शाम होने पर कंपनी ने तेल कंपनियों को आंशिक पेमेंट किया जिसके बाद स्पाइसजेट की सेवाएं फिर से शुरू हो सकीं. उल्लेखनीय है कि स्पाइसजेट पर 2000 रुपये का कर्जा बकाया है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra