बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन का मानना है कि कि आज के जमाने में पढ़ाई से ज्‍यादा खेल महत्‍वपूर्ण हो गया है. मुंबई में एक प्रोग्राम के दौरान अमिताभ ने खेलों को प्रोत्‍साहन देने के लिये कुछ सफल प्रयासों की सराहना की.

विभिन्न लीग बनी प्रतिभा का मंच
मेगास्टार अमिताभ बच्चन का मानना है कि खेलों को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न लीगों ने काफी सहयोग किया है. खेलों के विभिन्न क्षेत्रों में बनी यह लीग नई प्रतिभा के प्रदर्शन के लिये उचित प्लेटफार्म पेश करती हैं. बिग बी ने यहां जारी इंटरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग (आईटीपीएल) के दौरान इंटरनेशनल प्लेयर्स से मुलाकात की. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि आज के समय में खेल पहले है और पढ़ाई बाद में.

T 1701 - In our time - study first, play later . In today's time - play first, others shall come to study you !!

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 9, 2014


खेल आयोजनों को देखकर खुशी होती
इस कार्यक्रम में अमिताभ ने कहा, 'देश भर में बहुत सारी स्पोर्ट्स लीग का आयोजन हो रहा है. यह अद्भुत है. हमने अपने जीवन में चारों ओर इतने सारे खेल आयोजनों को नहीं देखा. बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, लेकिन सही बात यह है कि खेल के इन सारे लीग आयोजनों ने प्रतिभाशाली प्लेयर्स को मौका दिया है और एक राष्ट्र के रूप में हमारे बीच एकता की भावना जागृत की है.
खेल को मिली तवज्जो
बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले अमिताभ ने कहा कि अब वो दिन गये जब सिर्फ पढ़ाई को ही प्राथमिकता दी जाती थी. उन्होंने लिखा, 'हमारे समय में सबसे पहले पढ़ाई को तरजीह दी जाती थी और फिर खेल का नंबर आता था. लेकिन आज के समय में पहले खेल है और उसके बाद पढ़ाई. आपको बताते चलें कि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक दो खेल फ्रेंचाइजी चेन्नैयन एफसी और पिंक पैंथर्स के मालिक हैं.

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari