श्रीलंका में यात्री बस में हुए बम विस्फोट में 12 सैन्य कर्मियों समेत 19 लोग घायल हुए हैं। बस तमिल बहुल इलाके जाफना से देश के मध्य स्थित दियाथलवा शहर आ रही थी। शुरुआती जांच में सेना को विस्फोट बम या ग्रेनेड से हुआ प्रतीत हुआ है। सन 2009 में लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल ईलम यानी लिट्टे के खत्‍म होने के बाद श्रीलंका में सेना पर हमले की यह पहली वारदात है।


धमाके के बाद बस में लगी आग से नुकसान ज्यादासेना के प्रवक्ता सुमिथ अटापट्टू के अनुसार विस्फोट यात्री बस में हुआ जिसमें कुछ सैन्यकर्मी भी सफर कर रहे थे। विस्फोट के बाद बस में आग लग गई जिससे ज्यादा नुकसान हुआ। बस में कुछ शारीरिक अवशेष पाए गए हैं, उनको एकत्रित करके जांच की जा रही है।सेना के ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे सैन्यकर्मीघायलों में सात थल सेना और पांच वायुसेना के कर्मी हैं, सात आम नागरिक हैं। सैन्यकर्मी दियाथलवा स्थित सेना के ट्रेनिंग सेंटर में जा रहे थे। श्रीलंका में 26 साल चला हिंसक अलगाववादी आंदोलन 2009 में लिट्टे के साथ सेना के युद्ध के बाद खत्म हुआ था।तमिल अपने लिए अलग देश की कर रहे मांग
श्रीलंका में रह रहे तमिल अपने लिए अलग देश की मांग कर रहे थे। तमिल टाइगर अपने हमलों के लिए सामान्यत: एक्प्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल करते थे। इस तरह के हमलों से श्रीलंका में करीब एक लाख लोग मारे जा चुके हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh