मुम्बई के फेमस जूहू बीच पर इस समय दर्शकों का जमावड़ा लगा हुआ है. वहां एक कार्गो शिप आकर फंस गया है. यह शिप कोलंबो से गुजरात लाया जा रहा था.


जुहू बीच पर आजकल भारी भीड़ जमा है. हर कोई हांथ मे कैमरा या मोबाइल लिये फोजोस खींचने में मस्त है. बीच पर इन दिनों नई रौनक लौट आ गई है. हेलीकाप्टर्स के शोर और रेस्क्यू टीम की तेजी ने देखने वालों को बेवजह ही वहां रूकने और सारे नजारे को कैमरों में कैद करने के लिये मजबूर कर दिया है.जूहू बीच पर फंसा यह जहाज पहले बांद्रा वर्ली सी लिंक की तरफ बढ़ रहा था और इससे इस ब्रिज पर खतरा मंडराने लगा था. मगर बाद मे हवा के रूख बदल लेने से यह जहाज जूहू चौपाटी मे आकर फंस गया. बताया जा रहा है कि इस जहाज तो दूसरे बड़े जहाज से खींच कर डिसमैंटलिंग के लिये इंडिया लाया जा रहा था. रास्ते में मौसम खराब होने से रस्सियां टूट गईं और जहाज बहता हुआ जूहू पहुंच गया. |


जहाज को बाहर निकालने के लिये एसएमआईटी सालवेज नाम की एक एक्पर्ट फर्म को लगाया गया है. साथ में नौसेना के हेलीकाप्टर्स भी उनकी मदद कर रहे हैं. कोशिश की जा रही है कि जहाज को हाई टाइड्स में ही निकाल लिया जाये. पुलिस इंवेस्टीगेसन कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ. अधिकारियों ने बताया कि अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Posted By: Divyanshu Bhard