मिलिए सलमान खान से... अरे आप तो बॉलीवुड के दंबग खान के बारे में सोचने लगे लेकिन हमतो आपकी मुलाकात करवा रहे हैं ऑनलाइन ट्यूशन की दुनिया के सुपर स्टार और गणित के मसीहा कहे जाने वाले सलमान खान से!


सुपरस्टार के कद का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बिल गेट्स अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए सलमान के ऑनलाइन वीडियो का इस्तेमाल करते हैं. अमेरिकी मैगजीन टाइम इन दिनों दुनिया के सबसे असरदार लोगों की लिस्ट बनाने के लिए ऑनलाइन सर्वे कर रही है. इसके लिए पोल जारी है. इस लिस्ट में ये सलमान खान भी हैं.  New concept"बिजनेस वीक" पत्रिका ने सलमान खान को "मैथ मोसेस" का खिताब दिया है. "दी जर्नल क्रॉनिकल ऑफ हायर एजूकेशन" उन्हें आने वाले दिनों के "कॉलेज 2.0" कॉन्सेप्ट का क्रांतिकारी के रूप में देखता है. यह एक ऎसा कॉन्सेप्ट है, जिसके तहत आने वाले कल में क्लासरूम में जाकर शिक्षा ग्रहण करने का रिवाज खत्म हो जाएगा.सलमान की वेब दुनिया
उनकी वेबसाइट "खानएकेडमी डॉट ऑर्ग" में लोगों की जबरदस्त दिलचस्पी देखी जा रही है. सलमान की "खान एकेडमी" अब तक करीब 86 मिलियन पाठ बिलकुल मुफ्त में मुहैया करा चुकी है. उनका मिशन है, "मुफ्त, वर्ल्ड क्लास एजूकेशन, हर एक के लिए, हर जगह." इनके हर मुफ्त वीडियो को कम से कम 20,000 लोग देखते हैं.

Posted By: Kushal Mishra