- बाल कलाकारों के नाम रही सुरगंगा की स्पंदन निशा, एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

सुरगंगा संगीत महोत्सव की 39 वीं निशा बाल कलाकारों के नाम रही। शुक्रवार को जीडू कृष्णमूर्ति के सम्मान में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। युनस्को द्वारा आयोजित क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क, नगर निगम एवं सामाजिक संस्था पहल की ओर सुरगंगा संगीत महोत्सव में मुम्बई से आईं बाल सिंगर तान्या तिवारी ने स्पंदन निशा को खास बनाया। उनके 'सजदा' फिर 'चन्ना मेरेया', 'अखियों को रहने दे' एवं 'नमक इश्क का' जैसे गानों की सुमधुर प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। समारोह में वाराणसी के बाल कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इंडियन आइडल एकेडमी, यूबी रॉक बैंड के अलावा बड़ी संख्या में होनहार बाल कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। कन्हैया पाण्डेय ने 'शिरडी वाले साईं बाबा', शिवांगी सिंह ने 'बोले राम राम राम', अंशिका सिंह ने 'सत्यम शिवम सुन्दरम', रतन शर्मा ने 'आजा तुझको पुकारे मेरे गीत', गुलशन सिंह ने 'पिया सावन में झूला लगायी दा', नैन्सी तिवारी ने 'ये इश्क हाय बैठे बिठाये' सुनाकर फिजा संगीतमय कर दी।

सदाबहार गानों पर लगाया ठुमका

शुरूआत में बाल कलाकार आशी और तान्शी ने सरस्वती वन्दना पर नृत्य पेश किया। समारोह में इण्डियन आइडल एकेडमी के बच्चों के समूह ने रेटो फ्यूजन नृत्य प्रस्तुत किया। 20 बाल कलाकारों के समूह ने शम्मी कपूर के सदाबहार गीतों पर जबरदस्त प्रस्तुति दी। समारोह में यूबी रॉक बैन्ड के बाल कलाकारों ने भी अद्भुत बैंड की प्रस्तुति दी। जिसमें गायन और नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इससे पूर्व स्पंदन निशा का आगाज सौरभ मिश्रा ने सुरगंगा थीम सांग पेश कर किया। चीफ गेस्ट काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता संस्थान के निदेशक प्रो। ओमप्रकाश सिंह रहे। स्वागत पहल संस्था के वरिष्ठ सदस्य हरिदास पारिख, संचालन जगदीश्वरी चौबे, अपूर्वा श्रीवास्तव, घनश्याम सेठ, शिल्पी सेठ, नेहा गुप्ता एवं ओजस्वी शर्मा ने किया।

Posted By: Inextlive