दीपावली का मौका हो और कर्मचारियों के हाथ खाली हों ऐसा भला कैसे हो सकता है. कुछ ऐसा ही सोचा सूरत की एक डायमंड कंपनी ने. दीपों के पर्व के इस खूबसूरत मौके पर सूरत की एक हीरा कंपनी हरि कृष्‍णा एक्सपोर्ट्स ने अपने 1268 कर्मचारियों को 4-4 लाख रुपये दिए हैं. इन कर्मचारियों में सफाईकर्मी भी शामिल हैं. खबर है कि कर्मचारियों को यह राशि कार कार फ्लैट तथा आभूषण खरीदने के लिये दी गई है.

50 करोड़ रुपये का आएगा खर्च
कंपनी की ओर से दिए गए इस बोनस पर कंपनी का करीब 50 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. इसके बारे में हरि कृष्ण एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक सावाजी ढोलकिया ने बताया कि सभी कर्मचारियों को दिये गये दिवाली बोनस के अलावा हम निष्ठावान, मेहनती तथा समर्पित कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिये एक कार्यक्रम चला रहे हैं. ये इसलिए भी किया जा रहा है ताकि आज के मेहनती और निष्ठावान कर्मचारियों से अन्य कर्मचारियों को प्रेरणा मिले. इस बार के एक साल के कामकाज का मूल्यांकन करने के बाद ऐसे 1,268 कर्मचारियों को बोनस के लिए चुना गया है.
कर्मचारी इच्छानुसार चुन सकते हैं कार, फ्लैट या ज्वैलरी  
ढोलकिया ने बताया कि कुल 6,000 कर्मचारियों में से प्रबंधन ने उल्लेखनीय काम, कंपनी के प्रति समर्पण तथा निष्ठा के आधार पर 1,268 कर्मचारियों को चुना है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इन प्रत्येक कर्मचारियों को 4-4 लाख रुपये दिए हैं. इससे कंपनी पर करीब 50 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यह कर्मचारियों पर छोड़ा गया है कि वे कौन सा उपहार चाहते हैं. उदाहरण के लिये जिनके पास कार और फ्लैट है, वे आभूषण का विकल्प चुन सकते हैं. इससे कर्मचारियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और अन्य को अच्छा काम करने के लिये प्रेरित करेगा. ढोलकिया ने कहा कि 491 कर्मचारियों ने कार खरीदने के विकल्प को चुना जबकि 207 कर्मचारियों ने फ्लैट एवं 570 ने आभूषण को चुना.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma