ब्रिटेन में चिकित्सकों के लिए ऑपरेशन के दौरान अपने मरीजों की मौत के आंकड़े सार्वजनिक करना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें कई तरह के प्रतिबंधों का भी सामना करना पड़ सकता है.

केस न लेने की धमकी
ब्रिटिश सरकार के इस कदम के विरोध में कुछ चिकित्सकों ने जटिल रोगों के मरीजों के केस नहीं लेने की धमकी दी है. फिलहाल सरकार के इस कदम से चिकित्सकों में रोष पैदा हो गया है. हालांकि चिकित्सकों के इस फैसले से सरकार को कुछ न कुछ एक्शन लेना पड़ेगा.
5 हजार चिकित्सकों का निकलेगा डाटा
ब्रिटेन में पांच हजार से अधिक चिकित्सकों के मरीजों के इलाज संबंधी आंकड़े बुधवार को ऑनलाइन सार्वजनिक किए जा सकते हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के चिकित्सा निदेशक ब्रूस किओग ने कहा, 'अपने मरीजों की मौत के आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं करने वाले चिकित्सकों को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.' आंकड़े ऑनलाइन किए जाने से ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा की दर बढ़ेगी और एनएचएस इसके लिए जुर्माने का प्रावधान भी कर सकता है. कुछ चिकित्सकों ने एनएचएस के इस कदम का विरोध किया है. सर्जनों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह लोग दुरुह बीमारियों का इलाज करने से बचेंगे. उन्होंने दलील दी कि हर सर्जरी की स्थितियां दूसरी सर्जरी से अलग होती हैं. इसमें कई तरह की दिक्कतें पेश आ सकती हैं. इनके आंकड़े पेश करना सही नहीं है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari