सीरिया के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तरी शहर एलेप्पो पर सरकारी फौज के हवाई हमलों में कम से कम 90 लोग मारे गए हैं.


सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि ये मौतें शनिवार को हेलिकॉप्टरों से बम गिराए जाने की वजह से हुई. संस्था के मुताबिक़ जिन 90 लोगों की मौतें हुईं उनमें ज्यादातर आम शहरी थे.एलेप्पो राष्ट्रपति बशर अल असद की सेनाओं और विद्रोहियों के बीच लड़ाई का केंद्र रहा है.इस बीच ख़बर है कि अल क़ायदा से जुड़े चरमपंथियों ने एक दूसरी चरमपंथी सेना के नेता की हत्या कर दी है.क्लिक करें सीरिया संकट: जिनेवा शांति वार्ता आरोप-प्रत्यारोपों के साथ सम्पन्न'दस चरमपंथी भी मारे गए'कार्यकर्ताओं ने कहा, "शनिवार को हुए हमले में 33 क्लिक करें नागरिक मारे गए हैं. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं."संस्था ने बताया कि एलेप्पो के अल-शार इलाक़े में हुए हमले में चरमपंथी गुट नुसरा के 10 विद्रोही भी मारे गए हैं.


ऐसा माना जाता है कि तीन साल से जारी संघर्ष में राष्ट्रपति बशर अल असद की सेनाओं के बम और मिसाइल हमलों में एलेप्पो में ही सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है.संयुक्त राष्ट्र के अनुसार मार्च, 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद से 20 लाख से ज़्यादा सीरियाई देश छोड़कर भाग चुके हैं और करीब एक लाख लोग मारे गए हैं.

संघर्ष के शुरुआती दिनों में सीरिया की वाणिज्यिक राजधानी कहा जाने वाला शहर एलेप्पो हिंसा से बचा हुआ था.लेकिन 2012 की गर्मियों में संघर्ष का केंद्र नाटकीय रूप से बदल गया और देश के उत्तर में स्थित यह शहर जंग के मैदान में बदल गया.

Posted By: Subhesh Sharma