टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सीईओ नटराजन चंद्रशेखरन की एनुअल सैलरी में कंपनी ने 60 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है. अब वह इंडियन आईटी कंपनियों के हाइयेस्ट पेड सीईओ बन गए हैं.


इंफोसिस और विप्रो के सीईओ से दोगुनी सैलरीएन चंद्रशेखरन की सैलरी पिछले साल 11.7 करोड़ पर एनम थी जो इस साल 60 फीसदी बढ़कर 18.7 करोड़ सालाना हो गई. उऩकी सैलरी इंफोसिस के फॉर्मर सीईओ बीजी श्रीनिवास (7.8 करोड़) और विप्रो के सीईओ टीके कुरियन(6.5) के दोगुने से भी ज्यादा है. इसके अलावा उनके पास टीसीएस कंपनी के  88,528 शेयर भी हैं.टाटा ग्रुप के यंगेस्ट सीईओ में से एक हैं चंद्रशेखरन उन्होंने कोएंबटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी से एप्लाइड साइंस में ग्रेजुएशन और एनआईटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी) त्रिची से एमसीए किया है. चंद्रशएखरन को  2012 में एनडीटीवी आईटी बिजनेस लीडर ऑफ द इयर और 2006 में टॉप 25 मोस्ट इंफ्लुएंशियल कंसल्टेंट्स ऑफ द वर्ल्ड का अवार्ड मिल चुका है.टीसीएस की रोबस्ट परफॉरमेंस का नतीजा है ये
चंद्रशेखरन की सैलरी में इतना ज्यादा इजाफा टीसीएस की जबरदस्त ग्रोथ को बताता है. 2014 में आईटी इंडस्ट्री में 13 फीसदी ग्रोथ हुई. टीसीएस का रेवेन्यू 16.2 फीसदी बढ़कर 13.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 22.9 फीसदी बढ़कर 3.1 बिलियन डॉलर हो गई.

Posted By: Shweta Mishra