- 2014 का सबसे गर्म दिन साबित हुआ गुरुवार, अभी और चढ़ सकता है पारा

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ: गुरुवार की गर्मी कैसी थी? बहुत ज्यादा थी न? जी हां, गुरुवार का दिन 2014 का सबसे गर्म दिन साबित हुआ है। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 45 डिग्री रिकार्ड हुआ है। अप्रैल से शुरू हुई गर्मी के बीच ये पहला मौका था जब पारे ने 45 डिग्री की ऊंचाई तय की है। मौसम विभाग की माने तो पारा और भी ऊपर जा सकता है। वजह ये है कि अभी राहत की फिलहाल कोई ठोस उम्मीद नहीं दिख रही। सिर्फ लोकल डिस्टर्बेस की सिचुएशन में ही एक-दो दिन के लिए राहत मिल सकती है। गुरुवार को दिन में तपन का असर इतना गहरा हुआ कि शाम सूरज ढल जाने के बाद भी गर्म हवा के थपेड़े परेशान करते रहे।

Posted By: Inextlive