अगर ये किसी की शरारत है तो बेहद खराब है क्योंकि 26 नवंबर 2008 के टैरर अटैक से दहला मुंबई अभी भी उस दहशत से उबर नहीं पाया है और एक और टेरर थ्रेट उसके सामने आ गया है.

र्सोसेज की माने तो मायानगरी मुंबई एक बार फिर खतरे की जद में है. मुबई में एक और टैरर अटैक की साजिश रची जा रही है. मुंबई में फिर से एक बार टैरेरिस्ट अटैक की धमकी दी गई है. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लेवल 2 के टर्मिनल 2 के जेंट्स टॉयलेट की दीवार पर टैररिस्ट अटैक की थ्रेट मेंशन की गई है. धमकी अंग्रेजी में दी गई है, जिसमें लिखा है कि ATTACK BY ISIS 10.01.15 यानि टैरेरिस्ट ग्रुप आईएसआईएस 10 जनवरी को मुंबई पर टैरेरिस्ट अटैक करने वाला है. इस खबर से सारे मुबई में एक बार फिर से दहशत पैदा हो गयी है. पुलिस र्सोसेज ने बताया है कि इस मैसेज को लिखने वाले की हैंडराइटिंग अच्छी नहीं है, और उसने अटैक की स्पेलिंग भी गलत लिखी है इससे लगता है की वो कोई खास एजुकेटेड शख्स नहीं हो सकता.

हैंडराइटिंग और स्पेलिंग में मिस्टेक के चलते ही पुलिस को लग रहा है कि ये किसी की शरारत भी हो सकती है. लेकिन इस वजह से मामले को लाइटली लेने की गलती नहीं की जा सकती. यही वजह है कि पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक कर रही है. इस जांच के बाद ही पता चल सकता है कि ये किसी की शरारत है या सच में कोई टैरेर अटैक की प्लानिंग है जिसका हिंट दिया गया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth