मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने बुधवार को संसद में बताया कि स्‍कूली सिलेबस में सेक्‍स अवेयरनेस के लेसन को शामिल करने का प्रस्‍ताव रखा है.


सेक्स अवेयरनेस जरूरीसरकार ने बुधवार को बताया कि स्कूली सिलेबस में सेक्स अवेयरनेस के लेसन को शामिल करने का प्रपोजल रखा है. लोकसभा में एमआर मोहन रेड्डी, श्रीरंग अप्पा बारणे के पूरक प्रश्न के उत्तर में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि,'पीएम के विचार के अनुरूप सरकार ने सेक्स अवेयरनेस को स्कूली सिलेबस में शामिल करने का प्रपोजल रखा है'. उन्होंने कहा कि स्कूलों में पेयजल और शौचालय का विषय महत्वपूर्ण है और स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था करना भी पीएम की योजनाओं में से एक है. बजट में लड़कियों के लिये अलग शौचालय के विषय को प्राथमिकता दी गई है.स्कूली शिक्षा बनेगी बेहतर
स्मृति ईरानी ने कहा कि स्कूलों में शौचालय संबंधी आधारभूत संरचना के विषय को भी राज्यों के संज्ञान में लाया गया है. मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि 11 जुलाई 2014 को उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सर्व शिक्षा अभियान एवं शिक्षा के अन्य आयामों एवं चुनौतियों के बारे में लिखा है और सभी चुनौतियों को प्रामाणिक ढंग से मिलकर निपटने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान से जुड़ी चुनौतियों के बारे में समय-समय पर चर्चा होती है. इसके साथ ही सभी राज्यों के साथ इसकी समीक्षा भी की जाती है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari