-सिगरा में मंदिर से उड़ाया कैश, चोलापुर व मिर्जामुराद से भी हजारों का सामान लेकर हुए चंपत

VARANASI

पुलिस की सुस्ती के कारण चोर और बेखौफ होते जा रहे हैं। जिसके कारण जिले में एक के बाद एक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार की रात में भी चोरों ने घरों और दुकानों को निशाना बनाने के साथ ही भगवान को भी नहीं बख्शा।

पकड़ लिया एक को

बुधवार की देर रात सोनिया स्थित मंदिर से एक महिला और पुरुष चोरी कर निकल रहे थे, तभी पास के एक युवक की नींद खुल गई। शोर मचाने पर पुरुष फरार हो गया जबकि महिला को लोगों ने पकड़ लिया। उसके पास से दानपेटी से चोरी के ख्,क्9भ् रुपये और एक रम्भा बरामद किया। इस पर क्00 नंबर पर सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पीआरवी ने उसे पकड़कर सिगरा पुलिस को सौंप दिया। मंदिर के पास रहने वाले लल्लू चौरसिया ने थाने में मंदिर में चोरी की तहरीर दी। वहीं मंदिर से सिगरा पुलिस द्वारा दानपेटी उठाकर थाने लाने पर लोगों में नाराजगी है। इसके अलावा चोलापुर क्षेत्र के टिसौरा गांव स्थित भुड़कुड़ा बाबा के मंदिर से भी इसी रात चोरों ने पीतल के चार घंटे चुरा लिए। भक्तों का कहना था कि चारों घंटों की वजन भ्0 किलो था। मिर्जामुराद के गौर गांव में आईटीआई स्कूल के पास गुमटी में ब्रह्मनाथ उर्फ बनारसी दूबे का जनरल स्टोर है। चोर दुकान का दरवाजा चांड़कर उसमें रखे सारा सामान चुरा ले गए। भुक्तभोगी ने बताया कि चोरी गए सामानों की कीमत करीब दस हजार रुपये थी। घटना की तहरीर थाने में दे दी गई है।

Posted By: Inextlive