दिल्‍ली के एम्‍स कॉलेज में एक बहुत बड़ा मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक एम्‍स की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है.

कल ही घर से वापस आई
एम्स में बीएससी नर्सिंग की 20 वर्षीय छात्रा ने अपने हॉस्टल के पंखे से खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी हॉस्टल के अधिकारियों ने दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा एम्स हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट और अन्य स्टाफ के रवैये से परेशान थी. बताया जा रहा है कि बीएससी नर्सिंग के तीसरे वर्ष की छात्रा पल्लवी ग्रोवर रविवार को ही अपने घर से वापस आई थी. इसके बाद रविवार रात करीब 10 बजे जब हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने पल्लवी के कमरे का दरवाजा खुला देखा और उसके कमरे में गई तो देखा कि वो पंखे से लटक रही है.
सुसाइड नोट से खुलेगी पोल
एम्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पल्लवी के कमरे एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई है. उन्होंने यह भी बताया कि पल्लवी का उसके छात्रावास के अधीक्षक के साथ संबंध अच्छे नहीं थे, जिसके बारे में वो अपने दोस्तों और परिवार वालों को बता चुकी थी. हालांकि पुलिस ने शव को मोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं एम्स के डायरेक्टर एमसी मिश्रा ने कहा कि पूरी घटना की गहन जांच की जा रही है. हालांकि यह संभव नहीं है कि छात्रावास के अधीक्षक को निकाल दिया जाए. घटना के बाद पल्लवी के कुछ दोस्तों ने डायरेक्टर के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari