'पान सिंह तोमर' की सफलता के बाद फ‍िल्‍मकार तिग्‍मांशु धूलिया अब एक और डकैत ड्रामा 'सुल्‍ताना डाकू' बनाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. इसको लेकर तिग्‍मांशु ने कहा है कि इस बार यह फ‍िल्‍म 'इंडियाना जोंस' की तर्ज पर होगी. फ‍िलहाल अब फ‍िल्‍म 'पान सिंह तोमर' को पसंद करने वालों को तिग्‍मांशु की इस अगली ड्रामा मूवी का बेसब्री के साथ इंतजार होगा.

क्या कहना है तिग्मांशु का
तिग्मांशु धूलिया (47) ने कहा है कि इस बार यह फिल्म बच्चों के लिए होगी. यह डॉ. हेनरी इंडियाना जोंस के साहस पर आधारित अमेरिकी पापुलर एंटरटेनमेंट फ्रैंजाइज का इंडियन जवाब होगा. उनका कहना है कि इस बार भी उन्हें उम्मींद है कि उनकी फिल्म लोगों को बेहद पसंद आएगी, जिसमें पिछली बार की ही तरह इस बार भी वो कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे.    
पूरी तरह इंडियाना जोंस की तरह होगी फिल्म
तिग्मांशु ने यहां दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव से इतर संवाददाताओं को बताया, ‘सुलताना डाकू फिलहाल अभी पटकथा लेखन के चरण में है. यह बच्चों के लिए एक्शन रोमांच फिल्म होगी. यह पूरी तरह से इंडियाना जोंस तरह की ही फिल्म होगी. यह पान सिंह तोमर की तरह नहीं बल्कि विशेष काल अवधि की फिल्म है. यह बहुत कुछ रोबिन हुड की तरह होगी, जिसमें दर्शकों को हर बार की तरह कुछ अलग मिलेगा.’

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma