वेस्‍ट बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पार्टी नेताओं के बड़बोलेपन के कारण न चाहते हुये भी चर्चा का विषय बन जाती है. ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस TMC के कई नेता ऐसे हैं जो अपनी जुबान को कंट्रोल में नहीं रख पाते. ये नेता ऐसे-ऐसे बयान देकर चले जाते हैं जो बाद में किसी विवाद को जन्‍म दे देती हैं. तो आइये पढ़ें ममता के बयानवीर नेताओं के बड़े बोल...

ब्लाउज फाड़कर होने लगी राजनीति
ममता सरकार में लघु-मझोले उद्योग मंत्री स्वपन देबनाथ ने मंगलवार को एक रैली में अटपटा बयान देकर सभी को हैरत में डाल दिया. देबनाथ ने CPM की महिला नेताओं को लेकर बेहद ही अपमानजनक बयान दिया. बर्दमान के कलना में रैली को संबोधित करते हुये देबनाथ ने कहा, 'CPM की कुछ महिला नेता इतनी गिरी हुई हैं कि खुद अपने ब्लाउज फाड़ लेती हैं और हम पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा देती हैं.' देबनाथ ने आगे कहा कि, 'हम सब ऐसे पुलिस ऑफिसर्स को जानते हैं, जो अपनी ईमानदारी दिखाने और प्रमोशन पाने के लिये अपने बेटे को अरेस्ट कर लेते हैं. इसी तरह हम CPM की महिला विंग की नेताओं को जानते हैं जो ब्लाउज फाड़ लेती हैं और दूसरों पर छेड़छाड़ के आरोप लगा देती हैं.'
लेफ्ट पार्टियों ने मांगा जवाब
हालांकि मंत्री के इस बयान पर लेफ्ट पार्टियों ने ममता बनर्जी से जवाब मांगा है. CPM पोलित ब्यूरो की सदस्य बृंदा करात ने कहा, 'यह बताता है कि तृणमूल कांग्रेस किस हद तक गिर चुकी है. दोषियों को अरेस्ट करने के बजाये वह उनका बचाव करती है. पार्टी में लोगों को यही सब करने के लिये ट्रेनिंग दी जाती है. अब मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं ?'

पहले भी हो चुकी है बयानबाजी

आपको बताते चलें कि देबनाथ इस तरह के आपत्तिजनक स्टेटमेंट देने वाले TMC के पहले नेता नहीं हैं. इनसे पहले भी ऐसे कई बयानवीर नेता अपने विवादित शब्दों के बाण चला चुके हैं. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही TMC नेता तापस पॉल के उस बयान की कड़ी आलोचना हुई थी, जिसमें उन्होंने विरोधी दल की महिला नेताओं को धमकी देते हुये कहा था कि, वह लड़के भेजकर उनका रेप करवा देंगे. इतना ही नहीं पॉल ने यहां तक कहा था कि जरूरत पड़ी तो वह विरोधियों को निबटाने के लिये बंदूक का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकेंगे.

और भी हैं लाइन में

इनके अलावा राज्य के परिवहन मंत्री और शारदा चिटफंड घोटाले में जेल में बंद मदन मित्रा ने भी विरोधियों को गोलियों, बमों और मारपीट से करारा जवाब दिये जाने की धमकी दी थी. लाभपुर से TMC विधायक मणिरुल इस्लाम ने पार्टी की रैली को संबोधित करते हुये कहा था कि अगर जिला कांग्रेस नेता सब्यसाची दत्ता नहीं सुधरे तो उनका सिर काट लिया जायेगा. इससे पहले TMC के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर आरोप लगा था कि उन्होंने TMC कार्यकर्ताओं से पुलिस पर बमों से हमला करने और निर्दलीय प्रत्याशियों के घरों में आग लगा देने को कहा था.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari