एक बार खुद महमूद ने कहा था कि अमिताभ को जन्म भले ही हरिवंश रॉय बच्‍चन ने दिया हो पर पैसे कमाना उन्होंने ही सिखाया और ऐसा ही कुछ किशोर कुमार के साथ था वो महमूद को अपनी फिल्म में लेने से डरते थे पर महमूद ने उन्हें अपनी फिल्म में बिना किसी डर के कास्ट किया.


महमूद ने जिस वक्त फिल्मों को सीरियसली लेना स्टार्ट किया तब बॉलिवुड फिल्मों पर किशोर कुमार की कॉमेडी का जादू छाया हुआ था. एक राइटर मनमोहन मेलविले ने अपने एक ऑर्टिकल में महमूद और किशोर के इंट्रस्टिंग इंसीडेंट का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि महमूद ने अपने कॅरियर के टॉप पर चल रहे किशोर कुमार से अपनी किसी फिल्म में रोल देने की रिक्वेस्ट की थी लेकिन महमूद के टैलेंट करे अच्छी तरह समझने वाले किशोर ने कहा था कि वह ऐसे किसी एक्टर को चांस कैसे दे सकते, जो फ्यूचर में उनके लिए बड़ा चैलेंज बनने की एबिलिटी रखता है.
इस पर महमूद ने बड़े कांफीडेंस से इंट्रस्टिंग आंसर दिया और कहा एक दिन मैं भी बड़ा फिल्ममेकर बन जाऊंगा और आपको अपनी फिल्म में रोल दे दूंगा. महमूद अपनी बात के पक्के साबित हुए और आगे चलकर अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'पड़ोसन' में किशोर को इंर्पोटेंट रोल दिया. इन दोनों शानदार एक्टर्स की जुगलबंदी से यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्म बनकर हिट हुई. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth