अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और पीएम नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर मन की बात करेंगे. आल इंडिया रेडियो पर आज रात 8 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा. इस दौरान नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार आम लोगों से शेयर करेंगे. इसके साथ ही आम लोगों की तरफ से 'mygov.in' साइट पर पोस्ट किए गए सवालों का उत्‍तर भी देंगे.

सूची तैयार कर ली गई
हाल ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मन की बात आकाशवाणी से साझा करेंगे. जिससे आज रात 8 बजे इसका प्रसारण होगा. आकाशवाणी की ओर से इसके लिये पहले से ही प्रश्नों को मंगाकर सूची तैयार कर ली गई थी. इसमें से चुनिंदा प्रश्नों का जवाब मोदी और ओबामा देंगे. पूरा प्रोग्राम रविवार को ही रिकॉर्ड किया जा चुका है. इस विशेष कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में कल सुबह नौ बजे प्रसारण किया जाएगा.

प्रसारण किए जाने की उम्मीद
सूत्रों के मुताबिक आकाशवाणी और डीडी न्यूज से मुफ्त में यह कार्यक्रम उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे निजी रेडियो चैनल, निजी समाचार चैनल और समसामयिकी के टीवी चैनल तथा सामुदायिक रेडियो द्वारा भी इसका प्रसारण किए जाने की उम्मीद है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी एक पत्र लिखकर निजी रेडियो और टीवी चैनलों को आकाशवाणी और डीडी न्यूज से उपयोग करने के लिए मुफ्त में कार्यक्रम लेने का आग्रह किया है.

रेडियो संबोधन की परंपरा
पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी रेडियो का इस्तेमाल ख़ूब कर रहे हैं. रेडियो के जरिये वह लोगों तक अपने मन की बात पहुंचाने में अधिक रूचि ले रहे हैं. मन की बात सीरीज़ के तहत कई बार देश के लोगों को संबोधित कर चुके हैं. सबसे खास बात यह है कि अमेरिका में भी राष्ट्रपति के रेडियो संबोधन की परंपरा है. दिल्ली के सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम में आज सुबह 10.30 बजे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा करीब 2000 लोगों को संबोधित करेंगे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh