RANCHI : अलग गोरखा स्टेट की डिमांड को लेकर इन दिनों क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से जानेजाने वाली सिटी दार्जिलिंग की पहाडिय़ां सुलग रही हैं. इसका सबसे ज्यादा असर बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री यानी टॉलीवुड में बननेवाली फिल्मों पर पड़ रहा है. बांग्ला में बननेवाली फिल्मों के लिए ट्रेडिशनल आउटडोर के लिए दार्जिलिंग की पहाडिय़ां हमेशा से बेस्ट ऑप्शन रही हैं लेकिन आजकल यहां पर सबकुछ ठप सा हो गया है. ऐसे में खूबसूरत लोकेशन की तलाश में टॉलीवुड के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर झारखंड का रूख कर रहे हैं.

बांग्ला फिल्मों के जानेमाने डॉयरेक्टर ऋतुब्रतो भट्टाचार्या अपनी फिल्म 'संध्या नेमार आगेÓ की शूटिंग झारखंड के हजारीबाग, नेतरहाट, मैक्लुस्कीगंज और झारखंड के दूसरे खूबसूरत लोकेशंस पर करने जा रहे हैं। ऋतुब्रतो भट्टाचार्या का कहना है कि सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग झारखंड में शुरू  हो जाएगी। वे लोकेशन की खोज में आजकल झारखंड में हैं। उनका कहना है कि वह अंग्र्रेजों के  जमाने के ब्रिटिश बंगलों और ऐसे दूसरी जगहों पर रिसर्च कर रहे हैं, जो उनकी फिल्मों में दिखाए जाएंगे।

बांग्ला फिल्म में पहली बार पलाश  
यूफोरिया बैंड में अपनी सिंगिंग से देश-विदेश में जानेजाने वाले सिंगर पलाश सेन इस फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं। उनके अपोजिट फेमस एक्ट्रेस ऋतुपर्णो सुेनगुप्ता होंगी। यह फिल्म एक मॉडल की लाइफ पर बेस्ड है, जो अपना समर वेकेशन मनाने के लिए झारखंड आती है और इसी दौरान रहस्मय तरीके से उसकी हत्या हो जाती है। इसके लिए उसके नॉवेलिस्ट हसबैंड को दोषी ठहराया जाता है और उसेे फांसी की सजा मिल जाती है। उसकी मौत के 16 साल बाद जब इस कपल की बेटी को उसके फादर का एक लेटर मिलता है। जिसमें वह बताता है कि किस तहर से उसे झूठे आरोप में फंसाकर फांसी की सजा दे दी गई।

झारखंड को लेकर हैं एक्साइटेड  
झारखंड का रिच कल्चर और यहां की हरी-भरी खूबसूरत वादियां टॉलीवुड के डायरेक्टर को अट्रैक्ट करती रही हैं। यहां पर पहले भी बांग्ला फिल्मों की शूटिंग होती रही है। मैं अपनी फिल्म की शूटिंग झारखंड में करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मुझे यहां अच्छा लगेगा। यह कहना है रिपोर्टर से फिल्म डायरेक्टर बने ऋतुब्रतो भट्टाचार्या का। ऋतुब्रतो का कहना है कि उनकी फिल्म बसंत उत्सव को लोगों ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म में बांग्ला की जानीमानी एक्ट्रेस पाओली डैम, तनुश्री चक्रवर्ती और स्वाष्तिक मुखर्जी जैसे स्टार्स ने काम किया था। यह फिल्म बहुत सारी शॉर्ट स्टोरी पर बेस्ड थी। ऋतुब्रतो ने इसमें टीवी रिपोर्टर की भूमिका निभाई थी।

Posted By: Inextlive