फ्लैग- नया ट्रैफिक प्लैन लागू, सुगम यातायात के लिए

हेडिंग- शहर में कई और नये वनवे

- पब्लिक को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस संग प्रशासन ने मंथन के बाद लागू किया नया ट्रैफिक प्लैन,

-आज से कई रुट्स नये वनवे दिलाएंगे जाम से मुक्ति

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे शहर के लोगों को अब बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि शहर के कई इलाकों में दोनों ओर से चलने वाले ट्रैफिक को ब्रेक कर नये वनवे को लागू कर दिया गया है। इसके अलावा कई और भी बदलाव हुए हैं जो शहर के यातायात को सुगम बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के कई दिनों के प्रयास के बाद तैयार नये ट्रैफिक प्लैन को शनिवार से लागू किया जा रहा है। हालांकि अभी इस प्लैन का ट्रायल होना है और अगर ये सक्सेसफुल हुआ और पब्लिक ने इसे सराहा तो इसे परमानेंट कर दिया जाएगा। इसलिए आज से घर से निकलने से पहले थोड़ा गौर फरमा लें इस प्लैन पर।

नये प्लैन के बारे में सीओ ट्रैफिक संतोष कुमार मिश्र और एडीएम सिटी विंध्यवासिनी राय ने शुक्रवार को एसएसपी कैंप कार्यालय पर बताया कि बनारस में काफी लंबे वक्त से नये ट्रैफिक प्लैन की बात चल रही थी। बढ़ती आबादी के साथ वर्षो पुराने ट्रैफिक प्लैन में बदलाव भी जरुरी था। इसलिए इस नये प्लैन को तैयार कर शासन की मंशा के अनुरूप इसे लागू किया जा रहा है। इसके लिए पब्लिक के सुझाव भी आमंत्रित है। ट्रैफिक प्लैन में किए गए बदलाव के सन्दर्भ में पब्लिक अपने सजेशन ट्रैफिक पुलिस वाराणसी और वाराणसी पुलिस के फेसबुक पेज पर दे सकती है।

अब इन रास्तों पर होगा वनवे

- महमूरगंज से सिगरा स्मिथ स्कूल की तरफ से सिगरा पेट्रोल पंप मार्ग हुआ वनवे

- इस मार्ग पर अब वाहन सिगरा की ओर जाएंगे लेकिन उस ओर से कोई वाहन इस ओर नहीं आयेगा

- सिगरा से महमूरगंज आने वाले वाहन अब सिगरा चौराहे से टर्न लेकर महमूरगंज आयेंगे

- बीएचयू से कैंट जाने वाली बसें और स्कूल बसें अब ककरमत्ता फ्लाईओवर से मंडुवाडीह होते हुए निकलेंगी

- भेलूपुर थाने से रेवड़ी तालाब होकर गिरजाघर अब आप नहीं आ सकेंगे

- क्योंकि ये रास्ता वनवे हो चुका है

- अगर आपको गिरजाघर आना है तो भेलूपुर से सोनारपुरा गोदौलिया होते हुए आना होगा

- हालांकि गिरजाघर से रेवड़ी तालाब होते हुए आप भेलूपुर जा सकेंगे

- कचहरी वरुणापुल से होकर नदेसर की ओर जाने वाले वाहन वरुणापुल तिराहा से आशियाना चौराहा की ओर नहीं मुड़ेंगे बल्कि वरुणापुल से सीधे मिंट हाउस आकर यू टर्न लेकर आगे जाएंगे

- वरुणापुल तिराहा से आशियाना तिराहा होकर कोई भी तीन पहिया या चार पहिया वाहन प्रवेश नहीं करेगा

- मैदागिन से विशेश्वरगंज तिराहा से अमियामंडी, यमुना सिनेमा गोलगड्डा होते हुए राजघाट की ओर वाहनों को निकाला जायेगा

- इस नये वनवे के तहत अब वाहन विशेश्वरगंज तिराहा से मच्छोदरी की ओर नहीं जायेंगे

---------------------

अब तय हो गई सबकी ड्यूटी, हुई चूक तो फिर

- नये ट्रैफिक प्लैन में थानेदारों से लेकर बीट सिपाही और पिकेट ड्यूटी की भी जिम्मेदारी निर्धारित, लापरवाही हुई तो नपेंगे जिम्मेदार

- करते रहना होगा गश्त

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

शहर की ध्वस्त हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बनाये गए नये ट्रैफिक प्लैन में जितना पब्लिक को जिम्मेदार बनाने के लिए नये वनवे से लेकर कई दूसरे बदलाव किए गए हैं। वैसे ही खाकी की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। यानि अगर कोई भी चूक हुई तो अब थानेदार से लेकर बीट सिपाही और पिकेट ड्यूटी तक के सिपाही नपेंगे।

जिम्मेदारी कुछ यूं

- थानेदार अपने क्षेत्र में नो एंट्री पॉइंट पर ड्यूटी पर डेली पुलिसकर्मी को लगाएंगे

- सुबह उसे उसके ड्यूटी पॉइंट की जानकारी देने के बाद डेली नो एंट्री के आदेश पत्र पर उसकी साइन कराएंगे

-इस दौरान अगर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी नो एंट्री पॉइंट पर लगे बोर्ड को क्षतिग्रस्त पाता है तो इसकी जानकारी तुरंत थानेदार को देनी होगी, ताकि थानेदार इसे तत्काल ठीक करा सके

- थानेदार अब नो एंट्री में आने वाले वाहनों के सीज की कार्रवाई करेंगे और ड्यूटी पॉइंट पर तैनाती चेक करने के लिए आकस्मिक चेकिंग भी करेंगे

- टीएसआई अब वीकली रोस्टर तैयार कर डेली एक मार्ग निर्धारित कर उस पर कम से कम दो से तीन घंटा चेकिंग करेंगे

- चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब नो एंट्री में आये वाहनों को रोककर उसे साइड में खड़ा करायेंगे और ट्रैफिक कंट्रोल रूम को सूचना देंगे

- नो एंट्री में आया कोई वाहन अगर किसी चौराहे पर नहीं रुकता तो उस चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल इसकी सूचना अगले चौराहे पर देंगे

- पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की होगी नो एंट्री में आये वाहनों को रोकने की जिम्मेदारी

-अगर ऐसा न हुआ और किसी पिकेट से वाहन पास हो गया तो संबधित पिकेटकर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी

- पेट्रोलिंग दस्ते को अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने की दी गई है जिम्मेदारी

ये हैं मेन पॉइंट्स

- पुराना ट्रैफिक प्लैन है लगभग 25 से 30 साल पुराना

- इस प्लैन में बहुत से बदलाव हुए हैं

- जिस वक्त ये प्लैन बना उस वक्त शहर की जनसंख्या 15 से 20 लाख के बीच थी

- लेकिन वर्तमान जनसंख्या 35 लाख से ज्यादा है

- इसलिए नया प्लैन लागू किया जा रहा है

- इस प्लैन के तहत भारी वाहनों के शहर में प्रवेश की टाइमिंग में बदलाव हुआ है

- जीटी रोड से शहर में आने वाले भारी वाहनों को सिर्फ मोहनसराय से ही शहर में एंट्री दी जायेगी

- जबकि बाकी रास्तों से बड़े वाहन अब शहर में नहीं आ सकेंगे

- वहीं दिन-रात दौड़ने वाले ट्रैक्टर भी अब सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक शहर में नहीं आ सकेंगे

- सड़कों को चौड़ा रखने के लिए समय समय पर थानेदार और संबधित विभाग अतिक्रमण हटाने का काम करेंगे

Posted By: Inextlive