इंडोनेशिया के मोलुकास में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है. भूकंप का केंद्र टर्नेट से 134 किलामीटर पश्‍िचमोत्‍तर में जमीन से 47 किलोमीटर की गहराई में स्‍िथत था. सुनामी चेतावनी केन्द्र ने भूकंप के केन्द्र के 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी के खतरनाक स्तर की आशंका व्यक्त की है.


3 सौ किमी में खतरा अधिकइंडोनेसिया में आज भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 आंकी गई है. भूकंप का केन्द्र टनरेट से 134किलोमीटर पश्िचमों में जमीन से 47 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. जिसके आधार पर सुनामी चेतावनी केंद्र ने आगाह करते हुए सुनामी की आशंका जताई है. कहा है किक तीन सौ किलोमीटर के दायरे मे सुनामी के खतरे की बड़ी आशंका है. इसके साथ ही अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग का कहना है कि मोलुकास के तुरंत बाद इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 6.2 थी.

प्रशासन हो गया एलर्ट
चेतावनी केंद्र ने कहा है कि इंडोनेशिया के अलावा फ़िलीपींस, पलाउ, पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन द्वीप, जापान और ताइवान के कुछ हिस्से में भी सुनामी का असर देखा जा सकता है. चेतावनी में कहा गया है कि सुनामी की पहली लहरें अगले छह घंटे में पहुंच सकती हैं लेकिन शुरुआती लहरें ज़्यादा ख़तरनाक नहीं होंगी. प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया है. सुनामी की आशंका से लोग काफी दहशत में है. प्रभावित इलाके के दायरे में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह दिया गया है. इसके साथ ही बचाव के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. भूकंप के बाद उत्पन्न हुई स्थिति को भी संभालने के लिए राहत टीमें लगा दी गई हैं. वर्ष 2004 में भी बॉक्सिंग डे के दिन 9.1 की तीव्रता वाले भूकंप के असर से सुनामी आया था जिसमें इंडोनेशिया में 2,30,000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh