टीवीएस ने 42300 रुपये में अपनी नई टू-व्‍हीलर स्‍कूटी जेस्‍ट लांच की है. इस व्‍हीकल में 110 सीसी का इंजन लगाया हुआ है. गौरतलब है कि कंपनी हर क्‍वार्टर में एक नया प्रॉडक्‍ट लांच करने की कोशिश में है.


टीवीएस ने लांच की स्कूटी जेस्टटीवीएस ने अपना नया टू-व्हीलर प्रॉडक्ट स्कूटी जेस्ट को जनता के सामने रजिस्टर करा दिया है. कंपनी ने इस स्कूटी की कीमत 42300 रुपये रखी है जो इस प्रॉडक्ट रेंज में काफी कम है. इसके साथ ही इस स्कूटी में 110 सीसी का इंजन है जो इसे एक मजबूत टू-व्हीलर बनाता है. 62 किलोमीटर का माइलेज
टीवीएस मोटर कंपनी का दावा है कि उनकी नई पेशकश 62 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देगी. यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि अन्य कंपनियों की स्कूटी रेंज के व्हीकल्स में 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मिलता है. कंपनी के एमडी और वाइस चेयरमेन वेणु श्रीनिवासन ने बताया कि कंपनी ने हाल ही में 110 सीसी की ज्यूपिटर और वेगो मॉडल्स को लांच किया था. इसके साथ कंपनी वाइस चेयरमेन ने कहा कि स्कूटी का मार्केट 26 परसेंट के हिसाब से बढ़ रहा है और यह 30 परसेंट तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूटी जेस्ट से टीवीएस की पॉपूलेरिटी में अच्छा खासा इजाफा होगा.  कंपनी ने इस प्रॉडक्ट के लिए कंपनी में 70 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट भी किया है. मिलती रहेगी स्कूटी पेप


इस मॉडल को लांच करने के साथ ही कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि वह अपने पुराने मॉडल्स को मार्केट से नही हटाएगी. गौरतलब है कि टीवीएस की स्कूटी पेप इस कंपनी के सबसे ज्यादा पॉपुलर मॉडल्स में से एक हैं. इसके साथ ही कंपनी स्कूटी स्ट्रीक को भी मार्केट से नही हटाएगी.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra