एवरेस्ट फतह कर इतिहास रचने वाली जुड़वा बहनों ताशी और नुंग्शी मलिक के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. इन दोनों ने यूरोप के सबसे ऊंचे शिख्रर माउंट एल्ब्रोस को फतह कर लिया है. ताशी-नुंग्शी ने 19 हजार फुट की ऊंचाई वाले इस शिख्रर पर 22 अगस्त को तिरंगा फहराया.


हौसले की मिसाल कर रही पेशदेहरादून निवासी ये बहनें एक के बाद एक अपने बुलंद हौसले की मिसाल पेश कर रही हैं. दोनों की फिटनेस और पहाड़ चढऩे की गति को देखकर उनके साथी पर्वतारोहियों ने अब उन्हें नया नाम दिया है. साथी एक को शताब्दी एक्सप्रेस तो दूसरी को राजधानी एक्सप्रेस के नाम से पुकारने लगे हैं. हाल ही में वे हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े ग्लेशियर बारा सिगारी स्थित वर्जिन पीक पर भी तिरंगा फहरा चुकी हैं. उनके पिता कर्नल वीरेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि इस विजय अभियान के बाद दोनों बहनें दिल्ली लौट आई हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh