नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने सोमवार शाम पद और गोपनीयता की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में भव्य शपथ समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें क़रीब चार हज़ार लोगों ने शिरकत की.


शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बने लोगों में देसी-विदेशी अतिथि शामिल थे. लेकिन मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने गर्मी में कराए गए समारोह पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया.उमर का ट्वीटउन्होंने लिखा,'' प्रधानमंत्री पद के प्रिय संभावितों अगर आप बाहर खुले में विशाल  शपथ ग्रहण समारोह करना चाहते हैं तो कृपया चुनाव ऐसे वक़्त कराएँ जिससे ये काम जाड़ों में किया जा सके.''वहीं पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर ने भी ट्वीट पर शपथ ग्रहण समारोह में हुई अव्यवस्था का ज़िक्र किया. उन्होंने लिखा कि गर्मी के बीच वहां मौज़ूद लोगों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं की गई थी.वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री  नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम नवाज़ शरीफ़ दिन भर ट्विटर पर सक्रिय रहीं और शुभकामनाएं देती रहीं. हालांकि वो अपने पिता के साथ भारत नहीं आईं थीं.
भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें मंत्री बनाना या न बनाना प्रधानमंत्री का अधिकार है, इसके पीछे जो भी वजह रही हो.उमा भारती का ट्वीटनरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य


इस बीच मंत्री बनने के बाद अपने मंत्रालय का नाम सार्वजनिक करने के बाद उमा भारती के अकाउंट से किया गया ट्वीट हटाया गया. इसके बाद उमा भारती ने कहा कि ग़लती से ये ट्वीट उनके सहायक ने कर दिया था. इस ग़लती के लिए उनके सहायक ने माफ़ी भी मांगी.शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बगल में बैठे थे.समारोह में शामिल होने के लिए दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन (सार्क) के देशों के सभी नेता बीएमडब्लू कार में आए, लेकिन नरेंद्र मोदी अपने पसंदीदा महिंद्रा स्कॉर्पियो में ही पहुँचे.भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के मिलन पर लोगों की ख़ास नज़रें थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी खूब चुटकी ली.भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ बैठे हुए नज़र आए. हेमा अपने पति धर्मेंद्र के साथ समारोह में पहुंची थीं.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari