अमेरिका की लास वेगास शहर में दो लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग करके तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. बाद में उन लोगों ने खुद को भी गोली मार ली.


क्रांति की शुरुआत करने के नारेपुलिस अधिकारियों पर गोली चलाने से पहले दोनों नारे लगाए. वे कह रहे थे कि यह क्रांति की शुरुआत है. हमलावरों ने पुलिस वालों को मारने के बाद उनके हथियार भी ले लिए थे. मरने वालों में दो पुलिस अधिकारी और एक नागरिक है. घटना रविवार की है.रेस्टोरेंट में पुलिस वालों को मारादोनों पुलिसकर्मी एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे कि अचानक एक पुरुष और एक महिला ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई. इसमें एक पुलिस अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने सर्जरी की दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद दोनों हमलावर वालमार्ट के एक स्टोर में घुस गए.वालमार्ट में एक नागरिक की मौत
स्टोर में घुसकर पहले उन्होंने फायरिंग की फिर सभी को बाहर जाने को कहा. इस दौरान उनकी फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अभी अफरातफरी मची ही थी कि वे स्टोर के पीछे चले गए. पीछे जाने के बाद उन्होंने खुद को शूट कर लिया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh