ऐसी हांकी जो पानी में खेली जाती है और जिसके लिए बाकायदा इण्टरनेशनल रूल्स हैं.


इण्डियन हाकी टीम की दुर्दशा देखते हुए हम आपसे हांकी की बात बिल्कुल नहीं करने जा रहे हैं. हम तो आपको ऐसी हांकी के बारे में बताएंगे जो पानी में खेली जाती है. यह कोई आज कल की बात नही है बल्कि इस खेल को अब पचास साल से ज्यादा हो रहे हैं. इसमे एक दो देश नहीं बल्कि लगभग 50 देश भाग लेते हैं. पिछली बार 44 देशों ने इसमें हिस्सा लिया और फ्रांस ने पुरुषों का, ऑस्ट्रेलिया ने महिलाओं का खिताब जीता. वैसे पानी में खेला जाने वाले यह कोई पहला और आखिरी खेल नहीं है. पानी के अंदर साइक्लिंग, फुटबॉल और दूसरे खेल भी खेले जाते हैं, जिनमें कइयों के कम्पटीशन्स भी होते हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard