इंडियन कैप्‍टन महेंद्र सिंह धोनी ने ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट मैच में मिली हार का कारण बताकर सभी को शॉक्‍ड कर दिया है. धोनी ने इशारा करते हुये कहा कि टीम के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं है जिसकी वजह से आपसी तालमेल बिगड़ रहा है.

क्या है मामला
दरअसल यह पूरा मामला शिखर धवन की बैटिंग को लेकर है. शनिवार को चौथे दिन के पहले सेशन में धवन बैटिंग करने नहीं आये. जिसके चलते विराट कोहली को चेतेश्वर पुजारा के साथ मैदान पर भेजा गया. हालांकि धवन को इस तरह से मैदान पर न भेजने के फैसले से सभी आश्चर्यचकित हो गये. यहां तक कि ऑस्ट्रेलियन कैप्टन स्टीवन स्मिथ भी यह देखकर हैरान हो गये. इंडियन टीम मैनेजमेंट से जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंन बताया के धवन इंजर्ड है, जिसकी वजह से वह बैटिंग नहीं कर सकते. आपको बताते चलें कि यह मामला इसलिये बिगड़ा क्योंकि मैनेजमेंट ने अंतिम समय तक इस बात का जिक्र किसी से नहीं किया.
स्थिति होनी चाहिये स्पष्ट
मैच के बाद धोनी ने माना कि धवन बैटिंग करेंगे या नहीं इसको लेकर ड्रेसिंग रूम में संवादहीनता की स्िथति थी. मैच में कोई भी डिसीजन आपसी सहमति से लिया जाना चाहिये था. कैप्टन के मुताबिक, यह स्थिति किसी टीम के लिये अच्छी नहीं है. हम इस हालात को ठीक से संभाल नहीं सके. उन्होंने कहा कि इंडियन टीम ने चौथे दिन के खेल से पहले नेट पर प्रैक्टिस किया था. इसी दौरान धवन को चोट लगी थी. हालांकि शुरुआत में तो उन्होंने अपनी चोट को लेकर स्थिति साफ नहीं की, लेकिन जब बैटिंग करने का समय आया तो उन्होंने जाने से इंकार कर दिया.
अफरातफरी का हुआ माहौल
धोनी ने कहा कि, 'धवन समझ नहीं पाये थे कि उन्हें लगी चोट गंभीर है. प्रैक्टिस की पिच अच्छी नहीं थी. उन्हें चोट लगी थी, यह तो हमें पता था लेकिन चोट इतनी गंभीर हो जायेगी यह अंदाजा नहीं था. इस कारण जब विराट को बैटिंग करने भेजा गया, तो उसके पास सिर्फ 5 मिनट का समय था. इसके बाद ड्रेसिंग रूम में अफरातफरी का माहौल बन गया.' अब ऐसे माहौल में बैटिंग करने गये कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाये और सस्ते में आउट हो गये. हालांकि बाद में धीरे-धीरे पूरी इंडियन टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गई.   

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari