6 दिसंबर को बाबरी ध्वंस की 25वीं बरसी को ध्यान में रखते हुए यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने सभी पुलिस कप्तानों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी जिलों में संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात करने व अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश जारी किया है। इसके अलावा डीएम से बात कर जरूरत के मुताबिक धारा 144 लागू करने को भी कहा है।


27 कंपनी अतिरिक्त पीएसी तैनातसुलखान सिंह ने विभिन्न आतंकी संगठनों व शरारती तत्वों के द्वारा छह दिसंबर को गड़बड़ी करने, पथराव व आगजनी की घटनाएं करने की आशंका के चलते पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रमुख जिलों में 27 कंपनी अतिरिक्त पीएसी बल को तैनात किया गया है। इनमें फैजाबाद व लखनऊ में छह-छह कंपनी अतिरिक्त पीएसी तैनात रहेगी। डीजीपी ने शांति समितियों की बैठक कर उनका सहयोग लेने को कहा है। साथ ही शहरों में सेक्टर स्कीम लागू कर सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट तैनात कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा है कि छह दिसंबर को पटाखों की दुकानें बंद रखी जायेंगी। वहीं पुलिस शस्त्र व शराब की दुकानों पर भी सतर्क दृष्टि रखेगी।ये भी सख्त निर्देश


- संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए और उनके घरों की छतों की चेकिंग  भी कराई जाए। - अफवाह फैलाने वालों पर भी खास नजर रखी जाए। - स्टेशन, बस अड्डों, शापिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग कराई जाए। - मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाए।

- ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के पास दंगा निरोधक उपकरण, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, टियर गैस, गन व रबर बुलेट गन आवश्यकतानुसार उपलब्ध रहे।

Posted By: Mukul Kumar