आज उप्र में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का सबसे अहम मतदान है। ये चरण अहम इसलिए है क्‍योंकि इसी चरण में समाजवादी पार्टी के गढ़ में भी मतदान हो रहा है। वैसे बता दें कि इस चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर जबरदस्‍त मतदान शुरू हो चुका है। इस तीसरे चरण में सपा के गढ़ इटावा मैनपुरी कन्‍नौज बाराबंकी और फर्रुखाबाद समेत हरदोई औरैया कानपुर देहात कानपुर उन्‍नाव लखनऊ सीतापुर जिले की 69 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। उससे भी बड़ी बात ये है कि इसी तीसरे चरण में शिवपाल यादव अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा जैसे दिग्‍गजों के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला होना है।


826 प्रत्याशी मैदान में 19 फरवरी को हो रहे इस तीसरे चरण के मतदान में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं मतदाताओं की संख्या करोड़ों में है। इनकी गिनती करीब दो करोड़ 41 लाख बताई गई है। वहीं इन मतदाताओं के लिए इस चरण में 25 हजार 603 मतदान बूथ बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी इटावा सीट से बताए गए हैं। यहां प्रत्याशियों की संख्या 21 बताई गई है। इस चरण के मतदान के बाद बता दें कि प्रदेश विधानसभा के बाकी चार चरणों का चुनाव 23 व 27 फरवरी और 4 व 8 मार्च को होगा। मतों की गिनती आखिर में 11 मार्च को होनी है। पढ़ें इसे भी : यूपी इलेक्शन 2017: विधायकी में किस्मत आजमाने उतरे कभी सांसद रहे ये 22 चेहरेइन खास चेहरों की किस्मत है दांव पर


अब बात करें इस तीसरे चरण के मतदान में खास चेहरों की तो सामने आता है कि इसी चरण में मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव, मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा जोशी, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई अनुराग यादव जैसे दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनके अलावा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई, राज्यमंत्री राजीव कुमार सिंह, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, बसपा को छोड़ भाजपा में पहुंचे बृजेश पाठक और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया भी इसी चरण में शामिल हैं।  पढ़ें इसे भी : बरेली में डालना है महेंद्र सिंह 'धोनी की गर्लफ्रेंड' को वोटएक नजर पीछे भी याद करें कुछ पुराने चुनावों को तो 2012 में हुए बीते विधानसभा चुनाव में सपा ने सबसे बड़ी जीत दर्ज कराई थी। उस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 69 में से 55 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं सपा के बाद बसपा को छह सीटें और भाजपा को पांच सीटें मिली थीं। इनके बाद कांग्रेस को दो और निर्दलीय प्रत्याशी को एक सीट मिली थी। उन परिणामों को याद करते हुए इस बार भी हर राजनीतिक पार्टी ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम अखिलेश यादव तक ने चुनाव प्रचार करते हुए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।   पढ़ें इसे भी : UP Election 2017: वोट डालने के बाद उठी डोली और विदा हुई दुल्हन

तीसरे चरण में प्रचार के लिए उतरे सपा संस्थापक भी हां, शुरुआती दो चरणों में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव कहीं भी प्रचार करते नजर नहीं आए, लेकिन उसके बाद तीसरे चरण में उन्होंने भी अपनी ताकत लगा दी। तीसरे चरण में उन्होंने इटावा के जसवंत नगर सीट से उम्मींदवार अपने भाई शिवपाल यादव और लखनऊ छावनी सीट से सपा प्रत्याशी अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव के पक्ष में चुनावी सभाओं का आयोजन किया।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma