- महिला डॉक्टर ने प्रिसिंपल से की शिकायत

Meerut : सोमवार को मेडिकल के एनएमसी वार्ड में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब महिला डॉक्टर ने कॉलेज के सीएमएस पर अभद्रता का आरोप लगा दिया। इस दौरान महिला डॉक्टर व सीएमएस की काफी तीखी झड़प भी हुई। आरोप है कि सीएमएस ने उनसे गलत लहजे में बात की है। जिसकी शिकायत महिला डॉक्टर ने प्रिंसिपल से की है। हांलाकि सीएमएस ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए महिला डॉक्टर पर स्टोर की डुप्लीगेट चाबी बनवाने का आरोप लगाया है।

टॉयलेट करा दिए बंद

डॉ। याशमीन का आरोप है कि उन्होंने सोमवार को एनएमसी वार्ड खुलवाया था। साथ ही उससे सटे हुए दो टॉयलेट भी मरीजों की सुविधा के लिए खुलवाए थे। जिस पर सीएमएस डॉ। सुभाष सिंह भड़क गए और चपरासी को बोलकर तत्काल टॉयलेट बंद करा दिए.जब इसका उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता करने लगे।

एनएमसी में ही एमआरआई मशीन शिफ्ट है। जिसके चलते वहां ताला लगाया जाता है। लेकिन उसके बावजूद भी डॉ। याशमीन उसकी डुप्लीगेट चाबी बनवाकर जबरन उसको खोल लेती हैं। अगर कुछ सामान चोरी हो गया तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।

डॉ। सुभाष सिंह सीएमएस

डॉ। यासमीन और डॉ। सुभाष सिंह के बीच कुछ कहासुनी हुई है। मामले की पड़ताल की जा रही है।

डॉ। के के गुप्ता, प्रिंसिपल मेडिकल कालेज

Posted By: Inextlive