भारत सरकार के अथक प्रयासों के तहत सयुंक्‍त राष्‍ट्र में योग को स्‍वीकार तो कर लिया गया है लेकिन अमेरिका में योगा पैंट पर बैन लगाए जाने की मांग सर उठा रही है.


योगा पैंट पर लगे बैनअमेरिका में योग को लेकर भले ही आप स्वीकृति पैदा हो रही हो लेकिन कहीं-कहीं योग को लेकर अब भी नकारात्मकता का दौर चल रहा है. योग को लेकर विरोध में अब अमेरिकी सीनेटर डेविड मूर उतर आए हैं. मूर ने योग का विरोध करने की बजाए योग के दौरान पहने जाने वाले चुस्त परिधान को बैन करने की मांग उठाई है. अगर आप अमेरिकी सीनेटर मूर से परिचित नहीं हैं तो आपको बता दें कि मूर वही सीनेटर हैं जो पिछले साल अगस्त में हुई अपने इलाके में हुई न्यूड बायसायकिल परेड पर इतना परेशान हुए थे कि सदन में उत्तेजक कपड़े पहनने पर बैन लगाने के लिए बिल लेकर आ गए हैं. मूर के प्रस्तावित बिल को बिल 365 के नाम से जाना जा रहा है. अमेरिकी योग समर्थक नाराज
मूर के इस प्रस्तावित बिल से योग समर्थक नाराज हो गए हैं. दरअसल मूर मोनाटोना में अश्लीलता प्रदर्शन कानून का विस्तार करवाना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों में अमेरिका में योग के प्रति लोगों में रुझान काफी बढ़ा है. इसके साथ ही अमेरिका में योग इंडस्ट्री का 30 बिलियन डॉलर का बिजनेस है.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra