इंडियन बैंक एसोसिएशन ने रिजर्व बैंक को एटीएम के संबंध में एक सुझाव दिया है. अगर यह सुझाव मान लिया गया तो दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकालने वाले यूजर्स को 20 रुपये देने पड़ेंगे.


हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपयेइंडियन बैंक एसोसिएशन ने रिजर्व बैंक को एटीएम के संबंध में एक सुझाव दिया है. अगर भारतीय रिजर्व बैंक इस सुझाव पर अमल करती है तो आने वाले समय में सभी एटीएम यूजर्स को सिर्फ अपने ही बैंक के एटीएम से बिना शुल्क कैश निकालने की आजादी होगी. फिलहाल एटीएम यूजर्स को अपने बैंक के एटीएम के अलावा किसी और बैंक के एटीएम से 5 से बार कैश निकालने पर कोई शुल्क नहीं देना होता है. इस सुझाव के लागू होते ही किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए शुल्क देना होगा. यह शुल्क 20 रुपए तक हो सकता है. जो शहरी इलाकों में एटीएम के इस्तेमाल पर देय होगा.  एसबीआई खोलेगा 5000 नये एटीएम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने करेंट फाइनेंशियल ईयर में 5,000 नये एटीएम लगाने की योजना बनाई है. इस योजना के बारे में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर ए कृष्णकुमार ने संवाददाताओं को एसबीआई के इस कदम के बारे में बताया. इस बारे में बात करते हुए बैंक के एमडी ने बताया कि पिछले फाइनेंशियल ईयर 31 मार्च तक एसबीआई के कुल 43,515 एटीएम थे. इस साल 3000 से 5000 एटीएम लगाने के बाद यह संख्या बढकर 48515 तक हो सकती है. गौरतलब है कि एसबीआई ने यह कदम एटीएम की बढती डिमांड और एटीएम में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उठाया है. इसके साथ ही बैंक ने अपने कस्टमर्स को दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने से बचाने के लिए यह स्टेप लिया है.

Posted By: Prabha Punj Mishra