यूपी बोर्ड एग्जाम में 10वीं और 12वीं के एग्जाम में प्रदेश में टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले और आगरा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स अपने बेहतर प्रदर्शन से खुश हैं. उनके घर में खुशी का माहौल है. स्टूडेंट्स का कहना है कि लक्ष्य लेकर तैयारी करने और अपने पर विश्वास करने का ही नतीजा है.

आगरा(ब्यूरो)। सफलता का परचम लहराने वाले स्टूडेंट्स आईएएस और आईपीएस का मुकाम हासिल करना चाहते हैं। हाईस्कूल में 89.78 तो 75.52 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम पास किया है।

परिवार को सफलता पर नाज
यूपी बोर्ड एग्जाम में क्लास 12 वीं में प्रदेश में 10 वां और आगरा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली किट्टू जैन डौकी गांव की रहने वाली हैं। किट्टू चार भाई बहन में तीसरे नंबर की है। पिता यूपी रोडवेज में कंडक्टर हैं। मां हाउस वाइफ हैं। उन्होंने बताया कि उनको उम्मीद थी कि टॉप 10 में उनका नाम आएगा। ऐसा ही हुआ। उन्होंने यूपी में 10 वां स्थान प्राप्त किया है। जिले में टॉप किया है। किट्टू की सफलता पर गांव और परिवार को बेटी पर नाज हैं।

बहनें बनी आईडल , अब आईएएस की तैयारी
किट्टू ने बताया कि वो उन्होंने अपना लक्ष्य तय कर लिया था। दिन में करीब छह से सात घंटे पढ़ती थीं। उनकी दोनों बड़ी बहनें भी स्कूल टॉपर रही हैं। उनको देखकर ही मुझे प्रेरणा मिली। घर में पढ़ाई का माहौल था। ऐसे में मम्मी-पापा के साथ बहनों ने भी पूरा सपोर्ट किया। बहनें भी एसएससी की परीक्षा पास कर चुकी हैं। अब वो आईएएस बनना चाहती हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल कुछ देर के लिए करती थीं।

उम्मीद थी कि उनकी अच्छी रैंक आएगी
12 वीं क्लास में संयुक्त रूप से प्रदेश में 10 वां और जिले में पहल स्थान प्राप्त करने वाली पूजा वर्मा अपनी सफलता पर बेहद खुश हैं। फतेहाबाद के एक छोटे से गांव की रहने वाली पूजा श्रीमती किरन देवी इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि वो सुबह 5 बजे उठ जाती थीं। सुबह पढ़ती थीं। स्कूल से लौटने के बाद फिर से पढ़ाई करती थी। उनको पूरी उम्मीद थी कि उनकी अच्छी रैंक आएगी। वो अब इंजीनिरिंग की तैयारी करेंगी। उन्हें इंजीनियर बनना है। अपनी सफलता का श्रेय परिवारीजन और शिक्षकों को देती हैं।

20 किमी साइकिल से जाते थे स्कूल
यूपी बोर्ड से टॉप करने वाले नितिन ने बताया कि वे स्कूल में पढऩे के लिए 20 किमी साइकिल चलाकर स्कूल जाता थे। फतेहाबाद रामपुर निवासी नितिन शर्मा ने प्रदेश में नौवां और आगरा में टॉप किया है। नितिन ने 600 में से 580 नंबर प्राप्त किए हैं। नितित ने बताया कि उनके पिता किसान और मां हाउस वाइफ हैं। वो रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते हैं। उनका स्कूल घर से 20 किलोमीटर दूर है। वो साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचते थे। अभी 12 वीं में भी बेहतर अंक प्राप्त करने हैं। वो आगे चलकर आईपीएस बनना चाहते हैं। नितिन ने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर ये मुकाम हासिल किया है।

इन कॉलेज के हैं टॉपर
-हाईस्कूल में टॉप 9 में शामिल नितिन ने 600 में से 580 नंबर प्राप्त किए हैं। नितिन एसडी एलबीएसएम इंटर कॉलेज फतेहाबाद जबकि पूनम श्री देवलाल हाईस्कूल फतेहाबाद की छात्रा हैं।

-10वां स्थान प्राप्त करने वाली कनिष्का धाकड़, ज्ञान इंटर कॉलेज दहतोरा की छात्रा है। उन्होंने 600 में से 579 अंक प्राप्त किए हैं।

-12वीं में टॉप करने वाले किट्टू जैन एसएस एडीजी महाराज इंटर कॉलेज डौकी, जबकि पूजा वर्मा श्रीमती किरन देवी कॉलेज फतेहाबाद की छात्रा हैं।


ये हैं 10वीं में आगरा के टॉप 10
नितिन व पूनम वर्मा
कनिष्का धाकड़
हर्षित सिंह
प्रशांत कुमार
सचिन कुमार
शिवानी, राधा बघेल व गौरव वर्मा
आदित्य कुमार व खुशबू झा
सृष्टि सिंह व अनन्या शर्मा
मनु
शिव कुमार, आदर्श परिहार व मुस्कान

ये हैं 12वीं के टॉप-10
किट्टू जैन व पूजा वर्मा
अंकिता शर्मा
शिवम कुमार यादव
रूबी कुमारी
हर्षूल शर्मा, जोगेंद्र व लवकुश कुशवाहा
सोनल
शिवानी व अनन्या
मनस्वा कुमार व कृष्ण प्रताप सिंह
सुमन
मोहनी शर्मा व ब्रजेश कुशवाहा


यूपी बोर्ड वर्ष 2022-23 के एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स
1.25 लाख

-हाईस्कूल परीक्षार्थी
67111
-इंटरमीडिएट परीक्षार्थी
58169

-हाईस्कूल में लड़के
38674
-हाईस्कूल में लड़कियां
28437

-इंटरमीडिएट एग्जाम में लड़के
34916
-इंटरमीडिएट एग्जाम में लड़कियां
23253


रिजल्ट काफी बेहतर रहा है। ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए स्कूलों में भी व्यवस्था की गई थी। स्कूलों की ओर से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
मनोज कुमार, डीआईओएस

Posted By: Inextlive